CG News: साल के आखिरी सप्ताह में अधिकारियों को 2 लाख रुपए तक 11 महीने का बकाया पकर्स का भुगतान होने वाला है। इसका लाभ भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों को मिलेगा।
Arrears benefit: नए साल से पहले भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल 11 माह के पकर्स की बकाया राशि का भुगतान इस माह के अंत तक किया जाएगा। वहीं अधिकारियों को 2 लाख रुपए तक का भुगतान किया जाएगा। ऐसे में नए साल के मौके पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह बेहतरीन मौका है।
Arrears benefit in december: बता दें कि सेल के करीब 18,000 अधिकारियों को यह बकाया पैसा मिलेगा। इसको लेकर लंबे समय से बीएसपी ओए और सेफी के पदाधिकारी प्रयास कर रहे थे। अब जाकर यह खुशखबर उनको मिल रही है।
उम्मीद की जा रही है कि भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों के खातों में 15 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक आएगा। सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर ने बताया कि सेफी ने सेल में 26 नवंबर 2008 से 4 अक्टूबर 2009 के 11 माह के पर्क्स की राशि के भुगतान के लिए कैट के समक्ष केस दायर किया था। इसमें कैट ने 15 फरवरी 2016 ने सेफी के पक्ष में आदेश दिया था।
सेल प्रबंधन ने कैट के आदेश को उच्च न्यायालय, कोलकाता में चुनौती दी थी। 13 सितंबर, 2023 को सेल की रिट याचिका को कोलकाता हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। इसके बाद अफसरों को अपने वाजिब हक की राशि मिलने का रास्ता साफ हो गया था।
सेफी चेयरमैन ने 11 माह के पर्क्स की राशि के भुगतान के लिए केंद्रीय इस्पात मंत्री, इस्पात राज्य मंत्री से चर्चा की थी। यह राशि उन अधिकारियों को मिलेगी, जो नवंबर 2008 से अक्टूबर 2009 के मध्य सेल-बीएसपी में अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे।