Patrika Raksha kavach: बारिश के कारण नेपाल प्रोजेक्ट बंद होने का हवाला दिया और नाइजीरिया में नया अनुबंध होने की बात कही। बाद में नाइजीरिया प्रोजेक्ट के दस्तावेज भी फर्जी मिले।
Patrika Raksha kavach: मुंबई संजीवीटी इंटरप्राइजेस लिमिटेड के संचालक प्रेमजीत शर्मा को 1 करोड़ 50 लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नेपाल में सोलर स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट में लाभ का झांसा देकर इनवेस्ट कराया और पूरी रकम गबन कर ली।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि इस मामले में दिघवा निवासी जसमिंदर सिंह ने शिकायत की है। जिसके मुताबिक आरोपी प्रेमजीत शर्मा ने नेपाल में सोलर स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट लगाने का झांसा दिया। झांसे में आकर उसने 1.50 करोड़ रुपए निवेश कर दिया।
रकम निवेश करने के बाद आरोपी ने अधिक बारिश के कारण नेपाल प्रोजेक्ट बंद होने का हवाला दिया और नाइजीरिया में नया अनुबंध होने की बात कही। बाद में नाइजीरिया प्रोजेक्ट के दस्तावेज भी फर्जी मिले। जिसके बाद स्मृति नगर चौकी प्रभारी गुरविंदर सिंह संधु अपनी टीम के साथ बिहार रवाना हुए। जहां आरोपी प्रेमजीत शर्मा को गिरफ्तार किया।