6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fraud News: महिला समूह की सदस्यों से 7 लाख से अधिक की ठगी, इस तरह आरोपी ने दिया झांसा, गिरफ्तार

Fraud News: भारत फायनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड भिलाई-3 में महिला समूह की सदस्यों से ठगी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी महिलाओं के लोन, आरडी और प्रीपेमेंट की रकम को गबन करता था।

less than 1 minute read
Google source verification
ठगी का आरोपी गिरफ्तार ( फोटो सोर्स- पत्रिका)

ठगी का आरोपी गिरफ्तार ( फोटो सोर्स- पत्रिका)

Fraud News: भारत फायनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड भिलाई-3 में महिला समूह की सदस्यों से ठगी करने वाला आरोपी गोविंद राम यादव ग्राम कर्रामाल को सारंगढ़ बिलाईगढ़ से गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिलाओं के लोन, आरडी और प्रीपेमेंट की रकम को गबन करता था।

बता दें कि आरोपी 75 हितग्राहियों से 7 लाख 73 हजार 588 रुपए की धोखाधड़ी कर फरार हो गया था। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि भुनेश्वर कुंजाम पिता चनुपलाल कुंजाम (22 वर्ष) ने शिकायत की। भारत फायनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड भिलाई-3 शाखा प्रबंधक और संगम मैनेजर गोविंद राम यादव ने महिला समूह के सदस्यों के लोन, आरडी, प्रीपेमेंट कलेक्शन करता था।

वह शाखा में कुछ ही रकम को जमा कराता था। बाकी रकम को स्वयं रख लेता था। महिला समूह की हितग्राहियों से किस्त भुगतान राशि 7 लाख 73 हजार 588 रुपए गबन कर फरार हो गया।

यह भी पढ़े: Kumhari Toll Plaza: इस माह बंद हो जाएगा कुम्हारी टोल प्लाजा, बैठक में प्रस्ताव को मिली हरी झंडी

आरोपी ने कही ये बात

आरोपी ने बताया कि वह कुछ सदस्यों का लोन स्वीकृत होने पर उन्हें उनका लोन स्वीकृत नहीं हुआ है बायोमैट्रिक लेना है झूठ बोलकर बायोमैट्रिक लेकर फिनो एप की सहायता से स्वीकृत लोन की रकम स्वयं निकाल लेता था। इस प्रकार आरोपी लगभग 75 हितग्राहियों का 753588 रुपए का गबन करना बताया। उक्त रकम को अपने घरेलु कार्य में खर्च करना बताया।

आरोपी का कृत्य धारा सदर का घटित करना पाये जाने से समय सदर में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है। उक्त कार्यवाही में पुरानी भिलाई थाना प्रभारी अंबर भारद्वाज सहायक उप निरीक्षक सुभाष साहू व आरक्षक नरेंद्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।