6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kumhari Toll Plaza: इस माह बंद हो जाएगा कुम्हारी टोल प्लाजा, बैठक में प्रस्ताव को मिली हरी झंडी

Kumhari Toll Plaza: कुम्हारी टोल प्लाजा में अगले महीने से वसूली बंद हो जाएगी। रास्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण की बैठक में कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
कुम्हारी टोल प्लाजा ( फोटो सोर्स- पत्रिका)

कुम्हारी टोल प्लाजा ( फोटो सोर्स- पत्रिका)

Kumhari Toll Plaza: कुम्हारी टोल प्लाजा में अगले महीने से वसूली बंद हो जाएगी। रास्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण की बैठक में कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है।

भरोसेमंद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में प्रस्ताव का अनुमोदन कर एनएचएआई के चेयरमेन को भेज दिया है गया। ऐसा माना जा रहा है कि 30 मई के बीच टोल प्लाजा कभी भी बंद किया जा सकता है। राजनांदगांव से कुम्हारी के बीच 65 किलोमीटर के बीच चार टोल प्लाजा थे। जिसमें हाईकोर्ट के आदेश पर नेहरुनगर कोसानाला टोल प्लाजा को बंद कर दिया गया था। इसके बाद कुम्हारी टोल (Kumhari Toll Plaza) को बंद करने की मांग की जा रही थी। रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बंद करने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था।

यह भी पढ़े: CG News: कुम्हारी टोल प्लाजा शीघ्र बंद कराने की मांग, अवैध वसूली पर पूर्व विधायक ने भाजपा सांसदों को लिखा पत्र

Kumhari Toll Plaza: जानिए कुम्हारी टोल प्लाजा से वसूली

वर्ष 2008 से 2014 तक राष्ट्रीय राज्य मार्ग निर्माण छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा कुम्हारी टोल का संचालन किया गया। इस बीच प्रतिदिन औसतन 5 लाख की वसूली की गई। 2014 से 2025 तक प्रतिदिन औसतन 10 लाख की वसूली की जा रही है। इस टोल प्लाजा (Kumhari Toll Plaza) से रोज 25 हजार 479 वाहन गुजरते है, जो टोल टैक्स देते है।