scriptCG News: कुम्हारी टोल प्लाजा शीघ्र बंद कराने की मांग, अवैध वसूली पर पूर्व विधायक ने भाजपा सांसदों को लिखा पत्र | CG News: Former MLA wrote letter to BJP MPs on illegal recovery | Patrika News
रायपुर

CG News: कुम्हारी टोल प्लाजा शीघ्र बंद कराने की मांग, अवैध वसूली पर पूर्व विधायक ने भाजपा सांसदों को लिखा पत्र

CG News: उपाध्याय ने पत्र में कहा है कि टोल प्लाजा का ठेका 2015 में समाप्त हो चुका है, जिसे बढ़ाकर 2020 तक सीमित किया गया था।

रायपुरMay 23, 2025 / 10:08 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: कुम्हारी टोल प्लाजा शीघ्र बंद कराने की मांग, अवैध वसूली पर पूर्व विधायक ने भाजपा सांसदों को लिखा पत्र
CG News: रायपुर और दुर्ग के बीच स्थित कुम्हारी टोल प्लाजा को लेकर सियासी तापमान एक बार फिर बढ़ गया है। पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय ने भाजपा के 10 सांसदों को पत्र लिखकर इस टोल प्लाजा को शीघ्र बंद कराने की मांग की है। उपाध्याय ने पत्र में कहा है कि टोल प्लाजा का ठेका 2015 में समाप्त हो चुका है, जिसे बढ़ाकर 2020 तक सीमित किया गया था।

CG News: टोल प्लाजा को बंद कराएं: उपाध्याय

अब भी वहां अवैध रूप से टोल वसूली की जा रही है, जो न केवल नियमों के खिलाफ है, बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता पर अनावश्यक आर्थिक बोझ भी डाल रहा है। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से हस्तक्षेप की मांग की और भाजपा सांसदों से आग्रह किया कि वे अपने स्तर पर गडकरी से बात कर इस टोल प्लाजा को बंद कराएं।
यह भी पढ़ें

CG News: टोल प्लाजा में अवैध वसूली, केन्द्रीय मंत्री गडकरी को लिखा पत्र

विकास उपाध्याय ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने 18 दिसंबर 2024 को गडकरी से मुलाकात कर टोल बंद करने की बात कही थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने इसे मीडिया में झूठा ऐलान करार दिया और कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह किया गया है।

CG News: आरोप और मांगें

कुम्हारी टोल प्लाजा का टेंडर समाप्त, फिर भी जारी है अवैध वसूली।

अवैध वसूली से स्थानीय नागरिकों, वाहन चालकों और व्यापारियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ।

भाजपा सांसदों से मांग: नितिन गडकरी से करें चर्चा, टोल बंद कराएं।
दोषी एजेंसियों, व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई और भविष्य के लिए स्थायी निगरानी तंत्र बनाए जाने की मांग।

कांग्रेस की ओर से लगातार आंदोलनों और प्रदर्शन के बावजूद केंद्र सरकार की उदासीनता पर जताई चिंता।

Hindi News / Raipur / CG News: कुम्हारी टोल प्लाजा शीघ्र बंद कराने की मांग, अवैध वसूली पर पूर्व विधायक ने भाजपा सांसदों को लिखा पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो