17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Fraud: पटवारी की नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी, युवक से तीन लाख की धोखाधड़ी

CG Fraud: महिला द्वारा युवक से 3 लाख रुपए लेकर नौकरी नहीं लगाने व रकम वापस नहीं कर धोखाधड़ी किया गया।

2 min read
Google source verification
CG Fraud: एजेंट ने लोन का झांसा देकर ठगी, 2 लाख 38 हजार की लगाई चपत

प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (फोटो- IANS)

CG Fraud: पटवारी पद पर नौकरी लगाने के नाम पर एक महिला द्वारा युवक से 3 लाख रुपए लेकर नौकरी नहीं लगाने व रकम वापस नहीं कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने आरोपी महिला के खिलाफ डोंगरगांव थाना में शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस आरोपी महिला के खिलाफ धारा 420 धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

यह भी पढ़ें: सिंगल बैंच का आदेश निरस्त, हाईकोर्ट ने कहा- बर्खास्त कर्मचारियों का पक्ष सुनकर तय करें उनकी नौकरी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी भानूप्रसाद साहू पिता राजकुमार निवासी ग्राम पहलवान चारभाठा थाना डोंगरगांव ने शिकायत दर्ज कराई है कि 2022 में छग शासन से पटवारी पद में भर्ती के लिए विज्ञापन निकला था। इस दौरान उसके द्वारा पटवारी पद आवेदन किया गया था।

इस दौरान प्रार्थी के दोस्त अरूण कुमार पन्द्रो द्वारा भानुप्रसाद को बोला गया कि उसकी पहचान की एक मेडम से जो सरकारी नौकरी पटवारी में लगा देगी। इस बीच प्रार्थी के दोस्त अरुण मैडम के लेकर उसके घर ग्राम पहलवान चारभाठा पहुंचा।

मैडम ने अपना नाम अनिता वर्मा पति संतोष वर्मा निवासी सरकारी मुद्रणालय चिखली बताई और अपने आप को मेडिकल कालेज पेण्डी राजनांदगांव में अकाउंडेट विभाग मे पदस्थ होना बताई। इस दौरान आरोपी महिला अनिता वर्मा ने प्रार्थी को पटवारी पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख रुपए की मांग की।

कुछ दिन बाद प्रार्थी भानुप्रताप अपने दोस्त अरूण कुमार पन्दौ, परमानंद नेताम और अपने पिता राजकुमार के साथ अनिता वर्मा के घर चिखली पहुंचे और घर में अनिता वर्मा को 2 लाख 40 हजार रुपए नगदी रकम दिए और बचत 60 हजार को उसके खाता नंबर में 20-20 हजार कर आनलाइन डाला गया। आरोपी महिला प्रार्थी को नौकरी भी नहीं लगाई और रकम भी वापस नहीं की। शिकायत पर पुलिस आोरपी महिला अनिता वर्मा के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।