भिलाई

CG College Admission: विश्वविद्यालय में एडमिशन शुरू, आज से विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

CG College Admission: गत वर्षों में उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण प्रवेशार्थी स्नातक स्तर पर बीए, बी.कॉम., बीबीए, बीएससी (गणित) तथा बी. लिब. एंड आईएससी. पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।

less than 1 minute read
Jul 01, 2024

CG College Admission: प्रदेश के एकमात्र ए+ ग्रेड प्राप्त राजकीय पं. सुन्दर लाल शर्मा (मुक्त) विश्वविधालय छग. बिलासपुर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में जून-जुलाई 2024-25 के लिए ऑनलाईन प्रवेश 1 जुलाई से आरंभ होगें। गत वर्षों में उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण प्रवेशार्थी स्नातक स्तर पर बीए, बी.कॉम., बीबीए, बीएससी (गणित) तथा बी. लिब. एंड आईएससी. पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।

स्नातक उपाधि प्राप्त अभ्यर्थी स्नातकोत्तर स्तर पर हिन्दी साहित्य, संस्कृत साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, समाजशास्त्र, राजनीति, छत्तीसगढ़ी व शिक्षा जैसे विषयों में एमए. पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकेंगे। एमकॉम, एमएससी (कम्प्यूटर साइंस) व एमए, एमएससी (गणित) जैसे स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। रोजगार मूलक दो वर्षीय पाठ्यक्रम एमएस डब्ल्यू व पीजीडीसीए में भी प्रवेश आरंभ रहेगा।

आज से विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन

विश्वविद्यालय द्वारा संचालित डिप्लोमा इन योग साइॅस, डिप्लोमा इन साईकलोजिकल गाइडेन्स एण्ड काउन्सलिंग व रामचरितमानस में विज्ञान से सामाजिक उत्थान में एक वर्षीय डिप्लोमा में भी विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। वाणिज्य के स्नातक के लिए विशेष रूप से संचालित छ: माह के जीएसटी सर्टिफिकेट कोर्स में भी शिक्षार्थी प्रवेश ले सकते है।

क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. डीएन. शर्मा ने बतलाया कि विश्वविद्यालय द्वारा दूरवर्ती शिक्षा प्रणाली अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्र की कोई अधिकतम सीमा नहीं है तथा कोई भी अहर्ता प्राप्त विद्यार्थी, गृहणी और सेवारत या व्यवसायी अपनी रूचि व आवश्यकता के अनुसार प्रवेश ले सकता है। प्रवेश ऑनलाइन ही होंगे तथा शुल्क भी ऑनलाइन जमा करना होगा । प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विस्तृत विवरण देखा जा सकता है।

Published on:
01 Jul 2024 12:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर