CG ITI Admission 2025: इसमें छात्र 18 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। इसमें 19 जुलाई को मेरिट सूची आएगी और फिर 20 से 21 जुलाई तक चयनित सूची घोषित की जाएगी।
CG ITI Admission 2025: भिलाई पॉवर हाऊस और दुर्ग सरकारी आईटीआई में प्रवेश के लिए 16 से 25 जून तक पंजीयन करने थे। वहीं 26 जून को पहली मेरिट सूची जारी हुई। जिन विद्यार्थियों का नाम आया है, उनको 2 जुलाई तक संस्थाओं में प्रवेश शुल्क और दस्तावेज जमा करना प्रवेश पक्का करना होगा।
इसके बाद द्वितीय चरण की काउंसलिंग 3 जुलाई से शुरू जाएगी। इसमें पांच जुलाई तक दूसरी चयन सूची जारी होगी। जिसमें 6 से 9 जुलाई के बीच एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। कौशल विकास संचालनालय 10 जुलाई तक विद्यार्थियों के प्रवेश का डाटा मैट्रिक्स पोर्टल पर अपलोड करेगा। तीसरे चरण की काउंसलिंग के पंजीयन का आगाज 11 जुलाई से हो जाएगा।
इसमें छात्र 18 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। इसमें 19 जुलाई को मेरिट सूची आएगी और फिर 20 से 21 जुलाई तक चयनित सूची घोषित की जाएगी। संस्थानों में 25 जुलाई के बीच एडमिशन होंगे। इसी के तहत चौथे चरण की मेरिट सूची 26 से 28 जुलाई तक आएगी, जिसमें 29 से 31 जुलाई तक एडमिशन पूरे करने होंगे।
CG ITI Admission 2025: शासकीय आईटीआई में संचालित एनसीवीटी/एससीवीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आवेदक स्वयं या च्वाइस सेंटर के माध्यम से संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण की वेबसाईट के ऑन लाईन एप्लिकेशन 2025 पर क्लिक कर आवेदन पंजीयन कर सकते हैं।