भिलाई

CG News: सड़क पर बस धोना पड़ा महंगा, 6 ड्राइवरों पर लगा जुर्माना, दिए सख्ती के निर्देश

CG News: नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर सुंदर स्वच्छ को बरकरार रखने के लिए नगर निगम की टीम लगातार लगी हुई है। शहर में सड़कों पर गंदगी फैलाने वालों पर भी कार्रवाई कर रही है।

less than 1 minute read
Dec 25, 2024

CG News: स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को निगम के अमले ने वाहनों को सड़क पर धोकर गंदगी फैलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान छह वाहनों को सड़क किनारे धोते पकड़ा गया। निगम अमले ने सभी पर जुर्माना लगाया और दोबारा वाहन धोते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

शहर की स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए नगर निगम की टीम लगातार कार्य कर रही है। इसके तहत शहर में सड़कों पर गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। जीई रोड के किनारे सड़क पर वाहनों की धुलाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश आयुक्त सुमित अग्रवाल ने दिए थे।

CG News: इस पर टीम ने ऐसे 6 बस ड्राइवरों का पकड़ा। सभी बस ड्राइवरों से 500-500 रुपए यानी 3 हजार रुपए जुर्माना लिया गया। निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने कहा है कि सड़क किनारे वाहन धोने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी।

Published on:
25 Dec 2024 01:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर