भिलाई

CG News: पूर्व CM भूपेश बघेल के खेत में चोरी, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

CG News: पुलिस ने किसान के खेत में लगे बोर पंप की केबल वायर को काटकर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्हीं आरोपियों ने कुछ महीने पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेत से भी चोरी की थी।

less than 1 minute read
Mar 25, 2025

CG News: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेत से केबल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 31 जनवरी को मोहन लाल जांगड़े (57) पिता स्व. सुकालु राम जांगड़े ग्राम सिकोला पाटन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें 30-31 जनवरी के दरयानी रात ग्राम सिकोला खार से खेत में पानी लाने के लिए लगे पंप का केबल वायर को काटकर छीलकर कॉपर एवं सब्बल व ड्रम कीमती 4,500 रुपए चोरी कर ले गया।

CG News: ऐसे पकड़ाए चोर

पाटन थाना स्टाफ द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम रूही में एक मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 04 पीएल 4279 को रात्रि में रोक कर चेक किया। उसकी गाड़ी की डिग्गी पर हथौड़ी, पेंचिस, आरी पत्ती रखा हुआ मिला। पुलिस को संदेह होने पर उससे पूछताछ की। आरोपी मनोहर मारकंडे (38) पिता विदेशी मारकंडे साकिन करहीडीह थाना नंदिनी निवासी ने चोरी करना स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपी को भेजा गया जेल

CG News: आरोपी ने चोरी के कॉपर तार को गोलबाजार रायपुर के व्यापारी देवेन्द्र देवांगन (30) पिता स्व. पुनीत राम देवांगन साकिन आदर्श नगर मठपारा थाना टिकरापारा के पास बेचना बताया। व्यापारी देवेन्द्र से पूछताछ करने पर आरोपी मनोहर मारकंडे से 4-5 बार पुरानी तांबा पीतल खरीदी करना बताया। उसकी दुकान से पुलिस ने पुराना तांबा 10 किलो जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Updated on:
25 Mar 2025 03:28 pm
Published on:
25 Mar 2025 03:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर