
CG News: थाना फरसगांव में 15 नवंबर को प्रार्थी गोकुल प्रधान निवासी रांधना के द्वारा लिखित शिकायत दिया गया था जिसमें शंकर कृषि केन्द्र रांधना के मालिक रमापति पाठक संचालक उमाशंकर पाठक तथा विगर बायोटेक प्रायवेट लिमिटेड के मालिक एवं एमडी., जीएम, सभी के द्वारा ज्यादा धान पैदावार होगा कहकर छल करते हुए बेईमानी पूर्वक खराब धान को असली बताकर धोखा करने के संबंध में बताया था।
जो थान बीज बेचते समय बताए थे कि विगर चंचल हाईब्रिड ओरिजिनल धान बीज को खरीद कर लगाने से प्रति एकड़ 40-45 क्विटल धान की उपज आएगी एवं कीड़ा भी नहीं लगेगा जिसकी गारण्टी हम देते है (Chhattisgarh News) एवं फोन पर कंपनी के स्टेट हेड एमडी से बात कराकर हमें आश्वस्त भी कराया गया था।
उक्त बहकावे में आकर करीब 200 किसान लगभग 1200 पैकेट विगर चंचल हाइब्रिड धान को अपने खेतों में लगाए लेकिन धान के अंतिम पकने के समय धान बाली गल्ले के पास सूख कर सभी धान टूट गया जिससे कृषि विभाग को सूचित करने पर कृषि वैज्ञानिकों की टीम ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ उक्त नुकसान का मौके पर जांच कर रिपोर्ट भी प्रस्तुत किया गया।
व्यक्तिगत रूप से प्रार्थी गोकुल प्रधान को 03 लाख 80 हजार रुपए का नुकसान हुआ एवं अन्य किसानों को भी उक्त धान फसल लगाने से भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा उक्त लिखित शिकायत पर थाना फरसगांव में अपराध क्रमांक 159/2024 धारा 420,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
CG News: कोण्डागांव जिले के किसानों की समस्या को प्राथमिकता देते हुए मामला गंभीर होने से पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में 02 अलग-अलग टीमें दीगर राज्य रवाना हुई थी। जिस पर विगर बायोटेक प्रायवेट लिमिटेड के छत्तीसगढ़ राज्य के स्टेट हेड आरोपी बंश बहादुर मानिकपुरी पिता दशरथ राम मानिकपुरी उम्र 39 वर्ष निवासी बिहारपुर थाना जयनगर जिला सूरजपुर छग को टीम उचित वैधानिक कार्यवाही के तहत् 13 दिसंबर 2024 के 12.30 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी।
अन्य आरोपियों को पतासाजी की जा रही है तथा दीगर राज्यों में अभी कोण्डागांव पुलिस टीम दबिश दे रही है। (Chhattisgarh News) उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक संजय सिन्दे थाना प्रभारी फरसगांव, सउनि पिताबर कठार, प्र.आर. पवन मण्डावी थाना बडेडोंगर, कन्हैयालाल बजरंगी, प्रेमप्रकाश बैध आरक्षक धनीराम सलाम आरक्षक मनोज कुमार पोयाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Published on:
14 Dec 2024 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
