भिलाई

CG Road Accident: डेढ़ साल की बच्ची समेत भिलाई के 2 युवकों की मौत, तीन बाइक आपस में टकराई… 20 फीट हवा में उछला मासूम

Road Accident: तीन मोटर साइकिलें आपस में टकरा गई, जिससे डेढ़ साल की मासूम बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

2 min read
Mar 22, 2025

CG Road Accident: बालोद जिले में फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। तीन मोटर साइकिल आपस में टकरा गई, जिससे डेढ़ साल की मासूम बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें दो युवक तेज रफ्तार में मोटर साइकिल चला रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक राइडर थे। पहले दो गाड़ियां आपस में टकराई और पीछे से आ रही तीसरी मोटर साइकिल भी टकरा गई। भिलाई से तीन बाइक में निकले युवकों की दो बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई।

बता दें कि बालोद-धमतरी नेशनल हाइवे ग्राम सांकरा मोड़ के पास हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। आनंद देवांगन के परिजन देर से आने के कारण उनके शव का पोस्टमार्टम शनिवार सुबह होगा।

घायलों को संजीवनी 108 से लाया जिला अस्पताल

घटना में कुल चार लोग बरही निवासी अक्षय व खिलेश्वरी और भिलाई पावर हाउस निवासी जतिन व रोहन को प्राथमिक उपचार के लिए संजीवनी 108 से बालोद जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चारों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।

भिलाई के छह युवक तीन बाइक में केशकाल जा रहे थे

घटना शुक्रवार सुबह 9.30 बजे की है। भिलाई के 6 युवक तीन मोटर साइकिल से घूमने कांकेर, केशकाल, बस्तर के लिए आ रहे थे। ग्राम बरही से से एक ही मोटर साइकिल से अक्षय यादव, उनकी पत्नी खिलेश्वरी यादव, डेढ़ साल की बच्ची दिशा यादव व गांव की मितानिन को बैठाकर बालोद अस्पताल आ रहे थे। जहां खिलेश्वरी की नसबंदी होनी थी। चार किमी पहले तभी तेज रफ्तार मोटर साइकिल ने टक्कर मार दी। चालक दुर्ग निवासी हासिर अली (22) व भिलाई पावर हाउस आनंद कुमार (22) व मासूम बच्ची बरही निवासी दिशा यादव की मौत हो गई।

20 फीट दूर जाकर गिरा बच्ची का शव

भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए। बच्ची दिशा उछलकर 20 फीट दूर जाकर गिरी। हासिर अली भी उछलकर क्रसबैरियर के उस पार जा गिरा। आनंद देवांगन का शव सड़क पर पड़ा रहा। घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई। भीड़ को नियंत्रित करने पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और मार्ग बहाल किया।

भिलाई के दो दोस्त की हो गई मौत

तीन मोटर साइकिल में सवार होकर 6 लोग भिलाई से केशकाल जा रहे थे। मोटरसाइकिल ओवर स्पीड थी। एक मोटर साइकिल में आसीर अली व आनंद देवांगन बैठे थे। इसी मोटर साइकिल ने बरही निवासी अक्षय के मोटर साइकिल को ठोका। उसी के पीछे भिलाई निवासी जतिन व एक साथी रोहन मोटर साइकिल में सवार होकर आ रहे थे, तभी ये भी उसी मोटर साइकिल से टकरा गया। घटना में दोनों घायल हो गए।

घायलों को संजीवनी 108 से लाया जिला अस्पताल

घटना में कुल चार लोग बरही निवासी अक्षय व खिलेश्वरी और भिलाई पावर हाउस निवासी जतिन व रोहन को प्राथमिक उपचार के लिए संजीवनी 108 से बालोद जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चारों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस, एक शव का पोस्टमार्टम शनिवार को होगा

पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया गया है। एक युवक का पोस्टमार्टम कल शनिवार सुबह किया जाएगा।

Updated on:
22 Mar 2025 11:20 am
Published on:
22 Mar 2025 11:19 am
Also Read
View All

अगली खबर