भिलाई

CG Road Accident: तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराकर 10 फीट ऊपर उछली, फिर जो हुआ…

CG Road Accident: भिलाई जिले में अंधी रफ़्तार से जा रहा कार चालक अनियंत्रित होकर डिवाइटर से टकरा गया। टक्कर इतना जबरदस्त रहा कि कार करीब 10 फीट ऊंचे उछल गई।

less than 1 minute read
Oct 19, 2024
Bus accident in Turkey

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में अंधी रफ़्तार से जा रहा कार चालक अनियंत्रित होकर डिवाइटर से टकरा गया। टक्कर इतना जबरदस्त रहा कि कार करीब 10 फीट ऊंचे उछल गई। जब जमीन पर कार गिरी तो चारों दरवाजे बाहर आ गए। इस हादसे में कार चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। पारजिनों और राहगिरों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

CG Road Accident: नशे में धूत था चालक

CG Road Accident: स्मृति नगर चौकी प्रभारी वंदिता पारिकर ने बताया कि गुरुवार व शुक्रवार की दरयानी रात कोहका-जुनवानी रोड की घटना है। कुठेला भाठा निवासी कार सीजी 04 एचई 4400 का चालक कोहका गया था। घर लौटते समय वह नशे में धूत था। तेज रफ़्तार से कार चलाते कोहका से जुनवानी की ओर जा रहा था। माइलस्टोन स्कूल से पहले बने डिवाइडर से कार टकरा गई।

CG Road Accident: डिवाइडर से टकरा कर कार करीब 10 फीट उछल गई। कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक उसी में फंस गया था। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने घायल के परिजनों को कॉल किया। उन्हें घटना स्थल पर बुलाय। श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे रायपुर एस रेफर किया गया है।

Published on:
19 Oct 2024 11:48 am
Also Read
View All

अगली खबर