CG Road Accident: भिलाई जिले में अंधी रफ़्तार से जा रहा कार चालक अनियंत्रित होकर डिवाइटर से टकरा गया। टक्कर इतना जबरदस्त रहा कि कार करीब 10 फीट ऊंचे उछल गई।
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में अंधी रफ़्तार से जा रहा कार चालक अनियंत्रित होकर डिवाइटर से टकरा गया। टक्कर इतना जबरदस्त रहा कि कार करीब 10 फीट ऊंचे उछल गई। जब जमीन पर कार गिरी तो चारों दरवाजे बाहर आ गए। इस हादसे में कार चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। पारजिनों और राहगिरों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
CG Road Accident: स्मृति नगर चौकी प्रभारी वंदिता पारिकर ने बताया कि गुरुवार व शुक्रवार की दरयानी रात कोहका-जुनवानी रोड की घटना है। कुठेला भाठा निवासी कार सीजी 04 एचई 4400 का चालक कोहका गया था। घर लौटते समय वह नशे में धूत था। तेज रफ़्तार से कार चलाते कोहका से जुनवानी की ओर जा रहा था। माइलस्टोन स्कूल से पहले बने डिवाइडर से कार टकरा गई।
CG Road Accident: डिवाइडर से टकरा कर कार करीब 10 फीट उछल गई। कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक उसी में फंस गया था। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी थी। पुलिस ने घायल के परिजनों को कॉल किया। उन्हें घटना स्थल पर बुलाय। श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे रायपुर एस रेफर किया गया है।