भिलाई

CG Crime: महिलाओं को निशाना बनाकर चेन स्नेचिंग, घंटे भर में घटी दो घटनाएं

CG Crime: सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। एक कैमरे में आरोपियों की फुटेज कैद हुई है। फुटेज और गाड़ी नंबर पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में मदद करेगी।

2 min read
May 09, 2025

CG Crime: छावनी थाना अंतर्गत सोनिया गांधी नगर वार्ड 38 निवासी विजय कुमार निर्मलकर के घर में चोरी हो गई। चोर सोने-चांदी के जेवरात सहित नगद चोरी कर भाग निकला। पुलिस ने विजय की शिकायत पर धारा 305, 331(4) के तहत अपराध दर्ज किया है।

छावनी पुलिस ने बताया कि विजय कुमार निर्मलकर (20 वर्ष ) और उसका परिवार 6 मई की रात खाना खाकर सो गए थे। सुबह 4 बजे विजय के पिता अपना मोबाइल लेने आए तो देखा मोबाइल नहीं था, और आलमारी खुला था। आलमारी में रखे दो चांदी का अंगूठी, एक चांदी का ब्रेसलेट, एक चांदी का चैन और एक मंगलसूत्र और कुछ नगद गायब था।

सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद

पुलिस ने बताया कि वैशाली नगर क्षेत्र में घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। एक कैमरे में आरोपियों की फुटेज कैद हुई है। फुटेज और गाड़ी नंबर पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में मदद करेगी।

3 मई को दो बाइक सवारों ने ही की थी स्नेचिंग

3 मई सुबह 6 बजे सेक्टर-8, ब्लाक-1, क्वार्टर 1/बी निवासी विमला सिंह (70 वर्ष) घर के करीब ही सड़क किनारे से फूल तोड़कर लौट रही थी। उसी समय काले रंग की बाइक पर दो युवक पहुंचे। बाइक को खड़ी किया और उसके गले में हाथ मारकर मंगलसूत्र खींच कर भाग गए। मंगलसूत्र में 3 सोने के लॉकेट और मोती दाना से गुथा था। आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला।

बाइक से पहुंचे युवक

पुलिस प्रवक्त एएसपी पद्मश्री तवर ने बताया कि खुर्सीपार जोन-2, सड़क-54 क्वार्टर -8 निवासी ए मीना (35 वर्ष) गुरुवार को सुबह 5 बजे इटली ठेला लगाने दुकान जा रही थी। सड़क- 54 चौक के किनारे बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे। उसे चाकू दिखा कर डराया और गले से सोने की चेन खींचकर भाग गए। मीना ने बाइक नंबर 8791 ही देख पाई। मामले में एसीसीयू की टीम आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है।

भिलाई . खुर्सीपार और वैशाली नगर थाना क्षेत्रों में दिन दहाड़े चेन स्नेचिंग की वारदात ने हड़कंप मचा दिया। एक घंटे के अंतराल में स्कूटर और बाइक पर सवार दो बदमाश दो महिलाओं के गले से सोने की चेन झपटकर भाग गए। सूचना पर एसएसपी विजय अग्रवाल खुद मौके पर पहुंचे।

घटना स्थल का मुआयना करने के बाद एसएसपी ने थानेदार और क्राइम टीम को निर्देश दिए कि जितना जल्द हो सके आरोपी को गिरफ्तार करें। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा धारा 304 (1) के तहत प्रकरण दर्ज कर खोजबीन कर रही है। दोनों अलग-अलग घटना है पर बदमाश एक ही होने का संदेह है। एक जगह स्कूटर से और दूसरे जगह बाइक से पहुंचकर घटना का अंजाम दिया है। दोनों घटना करीब एक घंटे के अंतराल में हुई है।

मॉर्निंग वॉक कर रही थी महिला

वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि गुरुवार को सुबह 5.45 बजे की घटना है। वैशाली नगर निवासी बी प्रभावती पति बी सीताराम (68 वर्ष) मॉर्निंग वॉक करने घर से निकली। सुबह करीब 6 बजे ईडब्ल्यूएस-30 वैशाली नगर के सामने पहुंची। स्कूटर पर सवार दो युवक पहुंचे। गले का मंगल सूत्र को झपट कर भाग गए। सुबह चहल पहल कम होने का आरोपियों ने फायदा उठाया।

Published on:
09 May 2025 12:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर