CG News: बीएसपी में कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उसके झांसे में आ कर उसने 3 लाख रुपए जोड़ कर दिया। आरोपी पैसे ले लिया और नौकरी नहीं लगा सका।
CG News: बीएसपी में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी का झांसा देरकर महिला से तीन लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। नेवई पुलिस ने बताया कि मैत्री कुंज निवासी नीलम सिंह (40 वर्ष) ने शिकायत की। 30 जून 2018 को उनके पति का निधन हो गया। प्राइवेट नौकरी कर बेटे का लालन-पालन कर रही है।
वह अच्छी जॉब की तलाश में थी। उसके छोटे भाई का दोस्त उमेश कुमार बारले ने उसकी सरकारी नौकरी लगाने की बात की। उसका कहना था कि वह मंत्रालय में कार्य करता है। पैसे लेकर लोगों की नौकरी भी लगाता है। उमेश ने उसे बीएसपी में कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया।
उसके झांसे में आ कर उसने 3 लाख रुपए जोड़ कर दिया। आरोपी पैसे ले लिया और नौकरी नहीं लगा सका। पैसे भी वापस नहीं कर रहा है। उसे टालमटोल करता रहा। परेशान होकर महिला ने शिकायत की।