24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Fraud News: नेवी मर्चेंट में नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख की ठगी, पुलिस ने किया FIR दर्ज..

CG Fraud News: रायगढ़ जिले में नेवी में नौकरी लगाने के नाम पर तीन लोगों ने मिलकर 4 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification
CG Fraud News: नेवी मर्चेंट में नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख की ठगी, पुलिस ने किया FIR दर्ज..

CG Fraud News: नेवी मर्चेंट में नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख की ठगी, पुलिस ने किया FIR दर्ज..

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नेवी में नौकरी लगाने के नाम पर तीन लोगों ने मिलकर 4 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। मामले शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के बाजीनपाली निवासी ईस्म मोहमद अंसारी 44 साल की छातामुड़ा बायपास में फेब्रिकेशन की दुकान संचालित करता है।

यह भी पढ़ें: CG Fraud News: ठग पति-पत्नी गिरफ्तार, पेमेंट का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर हो गए थे फरार…

CG Fraud News: जानें पूरा मामला..

CG Fraud News: उसका बेटा तालीम अंसारी 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद नौकरी की तलाश में था। बीते फरवरी 2023 में उसके घर सामाजिक कार्यक्रम था। इस दौरान उत्तर प्रदेश के देवरिया से उसके परिचित शमशाद अहमद, साहिबा खातुन और उमेश कुमार भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए। बातचीत के दौरान नौकरी के संबंध में चर्चा चली, तो शमशाद और साहिबा ने कहा कि उनका और उमेश कुमार का मर्चेंट नेवी में अफसरों के साथ उठना बैठना है। सिंगापुर में नेवी अफसरों के लिए कुछ पद खाली है।

ट्रेनिंग के बाद 90 हजार रुपए प्रति माह का वेतन मिलेगा, लेकिन ट्रेनिंग के लिए खर्च पहले देना पड़ता है। ऐसे में ईस्म मोहमद अंसारी ने अपने बेटे की नौकरी लगाने की बात कही। तब तीनों ने ट्रेनिंग में खर्चा के लिए रुपए मांगे, जिससे ईस्म मोहममद अंसारी ने साहिबा खातुन के खाते में 1 लाख 15 हजार रुपए जमा कर दिया। कुछ दिन बाद ईस्म मोहमद अपने बेटे तालीम को ट्रेनिंग के लिए अगरा फतेहपुर भेजा। यहां 15 दिन तक उसे फर्जी तरह से ट्रेनिंग भी कराया गया। बाद में प्रमाण पत्र देकर वापस भेज दिया। फिर कुछ दिनों तक घर में रहा। इसके बाद उसे दोबारा लखनऊ में 6 माह का कोर्स के लिए बुलाया।

यहां फिर से ट्रेनिंग कराया और फिर से प्रमाण पत्र दिया। ट्रेनिंग और अफसरों के नाम पर शमशाद और उमेश ने दोबारा रुपए की मांग की, तो ईस्म मोहमद ने फिर से शमशाद, उमेश और साहिबा के खाते में और उनके द्वारा बताए गए अन्य खातों में अलग-अलग तारीख को कुल 4 लाख 62 हजार 400 रुपए डाल दिए। वहीं फिर से ट्रेनिंग के सर्टिफिकेट के लिए 15 हजार मांगे। इसके बाद 3 माह में तालीम को 29 हजार 757 रुपए देकर कहा कि ट्रेनिंग पूरा हो गई और अब रुपए आना शुरू हो जाएगा। साथ ही कभी भी सिंगापुर से नेवी ऑफिसर का नियुक्ति पत्र आ सकता है। ऐसे में तालीम घर आ गया।

लगातार मांगे जा रहे थे रुपए

कुछ दिन बाद लखनऊ से ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट लेने के लिए 15 हजार रुपए जमा करने कहा गया। ईस्म मोहमद अंसारी ने उन्हें बताया कि उसने 1 लाख 35 हजार रुपए जमा किए थे। तब जानकारी हुई कि शमशाद और उमेश के द्वारा सिर्फ 10 हजार रुपए जमा किए गए थे। इसके बाद ईस्म मोहमद अंसारी ने शमशाद और उमेश को फोन किया, तो वे टालमटोल करने लगे। ऐसे में उसे ठगी का एहसास हुआ और इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की। पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

रायगढ़ के टीआई कोतवाली सुखनंदन पटेल ने कहा की नेवी में नौकरी लगाने के नाम पर चार लाख 62 की ठगी हुई है। इसकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है।