7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजापुर

Bijapur Naxal News: नक्सलियों का हाईटेक ट्रेनिंग कैंप तबाह, हिड़मा और देवा के लड़ाके यहां लेते थे ट्रेनिंग, देखें VIDEO

Bijapur Naxal News: बीजापुर जिले में नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप को जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया है। जवानों ने वहां पर बने स्मारक को भी ध्वस्त कर दिया है।

Google source verification

Bijapur Naxal News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप को जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया है। बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर स्थित भट्टिगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों ने हाईटेक ट्रेनिंग कैम्प बना रखा था। बताया जा रहा है कि यह कैम्प नक्सलियों द्वारा अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर बनाए गए प्रशिक्षण स्थल के रूप में तैयार किया गया था और नक्सली कमांडर हिड़मा, देवा की बटालियन और नए लड़ाकों को फाइट करने के गुर सिखाए जाते थे।

मंगलवार को कोबरा बटालियन के जवानों ने ट्रेनिंग कैम्प में धावा बोलकर कैम्प को अपने कब्जे में ले लिया साथ ही ट्रेनिंग कैम्प में बने स्मारक को भी ध्वस्त कर दिया। ट्रेनिंग कैम्प में नक्सलियों ने गंगनचुम्बी पेड़ों को भी ट्रेनिंग के लिए तैयार कर रखा था। ट्रेनिंग के लिए पक्के बैरक और झोपड़ियां बनाए गए थे।

नक्सलियों की योजना को बड़ा झटका

आपको बता दें कि यह ट्रेनिंग कैम्प नक्सलियों द्वारा गुप्त रूप से चलाया जा रहा था, और इसके माध्यम से वे अपने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की कोशिश कर रहे थे। जवानों की इस सफल कार्यवाही से नक्सलियों की योजना को बड़ा झटका लगा है।