भिलाई

CG News: कलेक्टर ने किया भिलाई के पीएम आवासों का औचक निरीक्षण, जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

CG News: प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक के तहत 1,120 यूनिट सूर्य विहार के पीछे और 810 यूनिट माइल स्टोन के पास आवासों का संयुक्त निरीक्षण निगम के टीम के साथ किए।

less than 1 minute read
Jun 30, 2025
कलेक्टर ने किया भिलाई के पीएम आवासों का औचक निरीक्षण (Photo Patrika)

CG News: संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर और कलेक्टर अभिजीत सिंह सूर्या माल के पीछे निर्मित आवास का निरीक्षण करने निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय के साथ पहुंचे। प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक के तहत 1,120 यूनिट सूर्य विहार के पीछे और 810 यूनिट माइल स्टोन के पास आवासों का संयुक्त निरीक्षण निगम के टीम के साथ किए।

1,120 यूनिट निर्माणाधीन मकान को त्वरित रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए, जो हितग्राही शिट हो गए हैं उनके स्थाई रूप से पानी, बिजली की व्यवस्था तय करने कहा।

115 हितग्राहियों को आवास पूरा कर सौंपने दिए निर्देश

उन्होंने इसके बाद 810 यूनिट माइल स्टोन के पास के आवासों का निरीक्षण किया। इसमें निगम भिलाई को पूर्ण किस्त जमा किए गए लगभग 115 हितग्राहियों के मकान को पहले पूर्ण करके हितग्राहियों को सौंपने के लिए निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कुरूद स्थित सीबीजी प्लांट स्थल का निरीक्षण निगम आयुक्त के साथ किए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम हरिवंश सिंह मीरी, महेश राजपूत, जोन आयुक्त ऐशा लहरे, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली मौजूद थे।

Updated on:
30 Jun 2025 11:32 am
Published on:
30 Jun 2025 11:31 am
Also Read
View All

अगली खबर