5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Susashan Tihar: 110 हितग्राहियों को मिला पीएम आवास की चाबी, ग्राम भैसा को 3.50 करोड़ की सौगात

Susashan Tihar: सुशासन तिहार में सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित 110 पक्के मकानों की चाबियां हितग्राहियों को सौंपी।

2 min read
Google source verification
Susashan Tihar: 110 हितग्राहियों को मिला पीएम आवास की चाबी, ग्राम भैसा को 3.50 करोड़ की सौगात

सुशासन तिहार में शामिल होकर ग्रामीणों से सीधे चर्चा (Photo Patrika)

Susashan Tihar: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को रायपुर जिले के ग्राम भैंसा में सुशासन तिहार में शामिल होकर ग्रामीणों से सीधे चर्चा की। इस दौरान उन्होंने देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 29 मई से 12 जून तक चलने वाले विकसित कृषि संकल्प अभियान के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत कृषि वैज्ञानिकों का दल 13 लाख से अधिक किसानों से संपर्क करके उन्हें उन्नत खेती की जानकारी देगी। सुशासन तिहार में सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित 110 पक्के मकानों की चाबियां हितग्राहियों को सौंपी।

यह भी पढ़ें: सुशासन तिहार में हंगामा, जेल भेजने की धमकी मिली तो बिफरीं पूर्व MLA छन्नी साहू, मंच पर हुई तनातनी

इसके अलावा ग्राम भैसा के लिए 3.50 करोड़ की सौगात देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा, विकसित कृषि संकल्प अभियान वैज्ञानिक सहयोग और अनुसंधान को खेतों तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस अभियान में केंद्र सरकार के वैज्ञानिक राज्य के वैज्ञानिकों के साथ दल बनाकर कार्य करेंगे। था आने वाले दिनों में राज्य के 13 लाख से अधिक किसानों से संपर्क किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कृषि वैज्ञानिक और शोधकर्ता प्रयोगशाला से निकलकर खेतों तक जाकर किसानों को उन्नत और संतुलित कृषि की जानकारी देंगे और किसानों से सुझाव भी लेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने किसानों को कृषि संकल्प अभियान से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा, रिसर्च सिर्फ प्रयोगशालाओं में न रहे, बल्कि गांव-गांव तक पहुंचे।

हितग्राहियों से लिया फीडबैक

मुख्यमंत्री ने समाधान शिविर में उपस्थित हितग्राहियों से योजनाओं के क्रियान्वयन पर फीडबैक लिया। हितग्राही पटेल ने जल स्तर में गिरावट को देखते हुए धान के स्थान पर उद्यानिकी और कम जल-आवश्यकता वाली फसलों को बढ़ावा देने की आवश्यकता बताई। उन्होंने जैविक खेती को भी प्रोत्साहित करने का सुझाव दिया।

सीएम की प्रमुख घोषणाएं

भैंसा में नवीन पुलिस चौकी खोली जाएगी।
ग्राम भैंसा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 75 लाख रुपए।

हाईस्कूल भवन निर्माण के लिए 75.23 लाख रुपए।
पानी टंकी एवं पाइपलाइन विस्तार के लिए 55 लाख रुपए।

हायर सेकंडरी स्कूल के लिए 50 लाख रुपए।
अहाता एवं शेड निर्माण के लिए 20 लाख रुपए।

ग्राम अमोड़ी में पाइपलाइन विस्तार के लिए 42 लाख रुपए।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग