भिलाई

Dengue Case in CG: ठंड के साथ डेंगू का कहर जारी, 20 मरीज की हुई पुष्टि, 3 की मौत

Dengue Case in CG: अब तक 8 डेंगू संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है। उन्होनें बताया कि डेंगू पीड़ितों का ट्रेवल इतिहास भी खंगाला जा रहा है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि मरीज डेंगू से जिले में संक्रमित हुए या बाहर से संक्रमित हो कर आए थे।

less than 1 minute read
Nov 28, 2024
Dengue Case in CG

Dengue Case in CG: जिले में हड्डी कंपकपा देने वाली ठंड के साथ इन दिनों डेंगू का कहर भी बरप रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 20 पीड़ित मरीजों की जांच में पुष्टि हुई है। शहर में डेंगू से तीन लोगों की मौत की चर्चा है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है। विभाग का कहना है कि मौत के लिए निर्धारित प्रक्रिया के बाद ही,इसकी पुष्टि की जाती है।

सीएमएचओ जीएस जात्रा ने बताया कि डेंगू की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होनें बताया कि विभाग समय-समय पर सर्वे कराता है। उन्होंने बताया कि शहर में अब तक 8 डेंगू संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है। उन्होनें बताया कि डेंगू पीड़ितों का ट्रेवल इतिहास भी खंगाला जा रहा है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि मरीज डेंगू से जिले में संक्रमित हुए या बाहर से संक्रमित हो कर आए थे। डॉ जात्रा ने बताया कि डेंगू एक मच्छर जनित रोग है।

इसमें बुखार आने के साथ खून में प्लेटलेट्स की संख्या गिरने लगती है। जिससे पीड़ित को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होनें अपील किया डेंगू से बचने के लिए अपने आसपास सफाई रखें और कहीं भी पानी का जमाव ना होने दें। खास कर कूलर और कबाड़ में पानी के जमाव को रोकने की आवश्यकता होती है। डेंगू से 3 की मौत, 20 मरीज और मिले।

Published on:
28 Nov 2024 10:57 am
Also Read
View All

अगली खबर