भिलाई

Pm Awas Yojna: गरीब परिवारों का सपना पूरा, मिल रही सरकारी नौकरी…

Pm Awas Yojna: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लेखापाल, विकासखंड समन्वयक, तकनीकी सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदाें पर भर्ती की जाएगी।

2 min read
Oct 01, 2024

Pm Awas Yojna: प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब परिवारों के पक्का छत का सपना पूरा हो रहा है। ऐसी ही कहानी ग्राम पंचायत मटारा के प्रेमलाल साहू की है। जिनका घर कच्चा था। जिससे उन्हें व परिवार के लोगों को बेहद परेशानी होती थी, लेकिन अब योजना के तहत उसे पक्का छत मिल चुका है।

हितग्राही प्रेमलाल साहू बताते है कि मेरा सपना था कि हमारा भी पक्का मकान हो, लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मै अपना घर नही बनवा पा रहा था। मेरा कच्ची दीवार वाला अत्यंत पुराना घर था, जिसके उपर पन्नी तान कर गुजर-बसर चल रहा था। अब पक्के छत से उन्हें दिक्कत नहीं होगी।

Pm Awas Yojna: प्रधानमंत्री आवास योजना में निकली भर्ती

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत विभिन्न पदों (संविदा) पर भर्ती की जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लेखापाल, विकासखंड समन्वयक, तकनीकी सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदाें पर भर्ती की जाएगी।

इच्छुक अभ्यर्थी 10 अक्टूबर को कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बालोद, जिला बालोद (छ.ग.) के नाम से पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन प्रेषित कर सकते हैं। रिक्त पदों एवं भर्ती की जानकारी जिले की वेबसाइट एव जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सूचना पटल पर देखे सकते हैं।

इससे संबंधित और भी खबरें

CM साय के निर्देश पर विधि विभाग में 362 रिक्त पदों पर होगी भर्ती

छत्तीसगढ़ के रायपुर प्रदेश में शासकीय विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग की स्वीकृति एवं विभागों द्वारा भर्ती विज्ञापन निकालने का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, नगर सैनिकों सहित अन्य विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की वित्त विभाग द्वारा स्वीकृति एवं भर्ती की लंबित प्रक्रिया शुरू करने की सहमति के बाद विभाग भर्ती की प्रक्रिया को पूरा करने में जुटे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

जूनियर इंजीनियर की सीधी भर्ती, 5 अक्टूबर को होगा दस्तावेजों का सत्यापन…

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीडीसीएल) में कनिष्ठ अभियंता (प्रशिक्षु) की भर्ती परीक्षा व्यापमं ने मार्च में आयोजित की थी, जिसके परिणाम व्यापमं की ओर से घोषित किए जा चुके हैं। कनिष्ठ अभियंता (प्रशिक्षु) के पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया के अगले चरण में 5 अक्टूबर दिन शनिवार को सफल परीक्षार्थियों के दस्तावेज सत्यापन किया जाना है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Published on:
01 Oct 2024 01:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर