CG News: आग को गोदाम के आसपास बढ़ने से रोक लिया। सुपेला टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 12.43 बजे न्यू कृष्णा नगर में हीरामन साहू के घर में दीपक से आग लगी।
CG News: पाटन थाना के ग्राम गरभा स्थित रुई गोदाम में अचानक आग लग गई। सूचना पर दमकल दल पहुंचा। आग को बुझा लिया। इधर दोपहर को एक मकान में आग लग गई। दोनों मामले में लाखों रुपए की क्षति हुई।
अग्निशमन दल प्रभारी नागेन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीमों को पाटन ग्राम गरभा रवाना किया। जहां रुई गोदाम में आग लग गई थी। अग्निशमन कर्मियों ने बड़ी मशक्कत कर फैक्ट्री में घुस कर आग को बुझाया।
आग को गोदाम के आसपास बढ़ने से रोक लिया। सुपेला टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 12.43 बजे न्यू कृष्णा नगर में हीरामन साहू के घर में दीपक से आग लगी। आग को मोहल्लेवालों ने मिलकर बुझा लिया। जानकारी मिल रही है कि तीन महीने बाद उसके घर में वैवाहिक कार्यक्रम होना था। आग लगने से काफी नुकसान हुआ है।