भिलाई

CG News: शिविर में बनवाये ड्राइविंग लाइसेंस, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए भी कर सकते है आवेदन

CG News: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

less than 1 minute read
Apr 26, 2025

CG News: जिला परिवहन कार्यालय द्वारा विभिन्न विकासखण्डों में ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। पाटन में 29 व 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे सिन्हा परिवहन सुविधा केन्द्र बिजली ऑफिस के पास, दुर्ग में 26 व 27 अप्रैल को सुबह 10 बजे ई-जोन परिवहन सुविधा केंद्र ग्राम कोड़िया पारा और धमधा (अहिवारा) में 29 व 30 अप्रैल सुबह 10 बजे से उत्तम परिवहन सुविधा केन्द्र वार्ड-1 क्रांति चौक अहिवारा में आवश्यक दस्तावेजों व निर्धारित शुल्क के साथ उपस्थित होकर लर्निंग लाइसेंस प्राप्त कर सकेंगे।

सड़क किनारे खड़े 20 वाहनों का चालान

नगर निगम, भिलाई क्षेत्र के नेशनल हाईवे व सर्विस रोड पर रखी हुई पुरानी गाड़ियों को हटाने के लिए निगम ने सभी जोन के अधिकारी ने अभियान चलाया। अभियान सुबह से दोपहर तक ही चलाया गया। इसमें नेहरू नगर चौक से खुर्सीपार तक सर्विस रोड में खड़ी चार पहिया व दोपहिया वाहनों को हटवाया गया।

इसी तरह से रोड पर व्यापार करने वालों को भी हटाया गया। सर्विस रोड पर खड़े पाए गए। सभी गाडिय़ों पर नोटिस चस्पा किया गया। जो चलायमान गाड़ी सड़क पर खड़ी 20 वाहनों का यातायात विभाग ने चालान काटा।

Published on:
26 Apr 2025 02:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर