भिलाई

IIT Bhilai: साइबर फ्रॉड से बचने आईआईटी ने बनाया यह खास डिवाइस, जानें कैसे करता है काम

IIT Bhilai: चिप डिवाइस से कनेक्ट रहेगी, तभी तक आप बैंकिंग पोर्टल पर लॉगइन कर सकेंगे। चिप के हटते ही सिस्टम खुद-ब-खुद लॉग आउट हो जाएगा।

2 min read
Dec 07, 2024
जर्मनी के साइंटिस्ट के साथ रिसर्च करेंगे भिलाई IIT के छात्र, जर्मनी देगा रिसर्च फंडिंग और ट्रेनिंग...(photo-patrika)

IIT Bhilai: घरों में बच्चे, ऑफिस में सहकर्मी और दोस्त आपके मोबाइल व लैपटॉप का इस्तेमाल करते ही होंगे। ऐसे में हर वक्त डर रहता है कि सेव पासवर्ड का इस्तेमाल कर कहीं वे कोई बैंकिंग या ई-कॉमर्स लेनदेन न कर लें। आईआईटी भिलाई ने अब इसका हल निकाल लिया है। संस्थान की फैकल्टी और स्टूडेंट्स ने विशेष चिप डेवलप कर ली है, जो आपके डिजिटल लेनदेन को बेहद सुरक्षित कर देगी। भले ही कोई आपका आईडी और पासवर्ड जानता हो, लेकिन वह वेबसाइट या ऐप तब तक नहीं खुलेगा, जब तब की यह विशेष चिप सेट कंप्यूटर या फिर मोबाइल से कनेक्ट न हो।

इस चिप को ऐसा डिजाइन किया गया है कि इसे मात्र मोबाइल के बैक पर चिपकाना होगा। जब तक ये चिप डिवाइस से कनेक्ट रहेगी, तभी तक आप बैंकिंग पोर्टल पर लॉगइन कर सकेंगे। चिप के हटते ही सिस्टम खुद-ब-खुद लॉग आउट हो जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि दुनिया के किसी भी कोने में बैठा हैकर या फिर साइबर ठग आपके बैंक अकाउंट को कभी भी एक्सेस नहीं कर पाएगा। यही सिस्टम यूपीआई के साथ भी काम करेगा।

कैसे करता है काम

आईआईटी प्रबंधन ने बताया कि इस विशेष चिप सेट को कंप्यूटर या मोबाइल के साथ कनेक्ट करने पर सबसे पहले उन वेबसाइट को कॉन्फिगर करना होता है, जिसका एक्सेस आप दूसरों को नहीं देना चाहते। इसके बाद यह ऑटोमोड में एक्टिवेट हो जाएगा।मोबाइल और पर्सनल कंप्यूटर इसके साथ लिंक होगा। मोबाइल में फूड डिलीवरी ऐप से लेकर कोई भी ईकॉम वेबसाइट और बैंक के ऑफिशियल ई-बैंकिंग सर्विसेज सभी के लिए यह डिवाइस ट्रीपल लेयर सिक्योरिटी की तरह काम करेगा।

यह चिप आपके मोबाइल और लैपटॉप से उन थर्ड पार्टी ऐप्स या एप्लीकेशन को भी बैकिंग के दौरान सक्रिय कर देगी, जो चोरी छिपे आपका डाटा एक्सेस करती है।

आईआईटी भिलाई के स्टार्टअप ने इस प्रोजेक्ट में काम किया है। यह डिवाइस जल्द ही बाजार में उतारेंगे। इसका फायदा बड़े कॉर्पोरेट से लेकर आम आदमी तक सभी के लिए फायदेमंद साबित होगा।

IIT Bhilai

आम आदमी का लेनदेन भी होगा सुरक्षित

आईआईटी भिलाई की टीम ने इस चिपसेट का सफल परीक्षण कर लिया है। जल्द ही यह डिवाइस बाजार में उतारने की तैयारी है। आम आदमी से लेकर कॉर्पोरेट तक इसे महज 3 से 4 हजार रुपए के अंदर खरीदकर इस्तेमाल कर सकेंगे। इस चिप के जरिए आईआईटी की तैयारी साइबर ठगों की कमर तोड़ने की है। आईआईटी भिलाई ने हाल ही में छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ एमओयू किया है।

इस दौरान इस विशेष चिप के बारे में भी जानकारी दी गई। फिलहाल, आईआईटी इसे और भी अधिक प्रभावी बनाने जुटा हुआ है। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर इसमें और अपडेशन कर रहा है। इसके बाद इसे बाजार में उतारेंगे।

Updated on:
07 Dec 2024 01:33 pm
Published on:
07 Dec 2024 01:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर