
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: रायपुर में विद्यार्थियों को डिजिटल स्किल से लैस करने के प्रयास में पत्रिका ने दक्षिणमूर्ति विद्यापीठ में शुक्रवार को साइबर सुरक्षा पर एक इंटरैक्टिव सेशन आयोजित किया। इस सत्र का मकसद ऑनलाइन सुरक्षा पर जागरुकता बढ़ाना था।
सत्र के दौरान विद्यार्थियों को व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा, फिशिंग हमलों को पहचानना और सुरक्षित पासवर्ड बनाने की रणनीति बताई गई। विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि कैसे सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सुरक्षा जोखिम पैदा कर सकते हैं, डिजिटल दुनिया में सावधानी के महत्व पर जोर दिया गया।
प्रिंसिपल अविनाश कुमार मिश्रा और प्रशासक अमितेश दीवान ने युवाओं के लिए साइबर सुरक्षा के मूल सिद्धांतों को समझने की बढ़ती आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, आज के डिजिटल युग में, यह महत्वपूर्ण है कि हमारे छात्र न केवल तकनीक के जानकार हों, बल्कि ऑनलाइन संभावित खतरों के बारे में भी जागरूक हों। इस दौरान विद्यार्थियों ने सुरक्षा की शपथ भी ली।
Updated on:
07 Dec 2024 12:44 pm
Published on:
07 Dec 2024 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
