भिलाई

CG News: जमीन पर कर लिया कब्ज़ा, प्रापर्टी डीलर समेत दो के खिलाफ अपराध दर्ज

CG News: स्मृतिनगर पुलिस ने बताया कि ट्रांसपोर्टर मोहम्मद शादाब ने शिकायत की है कि 16 अगस्त 2022 को कोहका में 1200 वर्गफीट जमीन सरोज सेन पति हरीश सेन से खरीदी है।

less than 1 minute read
Apr 05, 2025

CG News: स्मृतिनगर चौकी पुलिस ने बिल्डर अवतार सिंह व हबीबुर रहमान समेत अन्य के खिलाफ धारा 296, 3(5), 329(4) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ अवैध रुप से जमीन कब्जा करने का आरोप है।

स्मृतिनगर पुलिस ने बताया कि ट्रांसपोर्टर मोहम्मद शादाब ने शिकायत की है कि 16 अगस्त 2022 को कोहका में 1200 वर्गफीट जमीन सरोज सेन पति हरीश सेन से खरीदी है। जमीन को अपनी पत्नी यास्मीन खातून के नाम रजिस्ट्री कराया। जमीन का प्रमाणीकरण कराने के बाद पत्नी के नाम से ऋण पुस्तिका प्राप्त कर जमीन में काबिज हो गया। जमीन में चारों ओर ईंट से घेरा कराकर एक झोपड़ीनुमा मकान बनवाया। इस बीच उस प्रॉपर्टी पर हबीबुर रहमान ने अपना होने का दावा किया।

और चैनल गेट में लगाए ताला को अपने साथी बिल्डर्स अवतार सिंह और उनके अन्य दो साथी के साथ मिलकर तोड़ दिया। उसकी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से प्रवेश कर उसके लगाए इलेक्ट्रीक बोर्ड मीटर में छेड़छाड़ किया। इसकी जानकारी उसे प्लाट में लगाए सीसीटीवी फुटेज से मिली। इसके बाद में अपने प्लाट में जाकर देखा तो उसके ताले की जगह दूसरे ताले से दरवाजा लॉक मिला। इस पर उससे चर्चा करने छोटे भाई मोहम्मद आरिश एवं दोस्त सुनील कश्यप के साथ पहुंचा तो उसे धमकाना शुरू कर दिया।

Updated on:
05 Apr 2025 11:54 am
Published on:
05 Apr 2025 11:52 am
Also Read
View All

अगली खबर