भिलाई

शराब दुकान नहीं हटा तो… महिलाओं ने किया जोरदार प्रदर्शन, 7 दिन की दी मोहलत

Liquor Shop Protest in CG: भिलाई जिले के नेशनल हाइवे के खुर्सीपार गेट के पास स्थित शराब दुकान के खिलाफ आज मोहल्ले की महिलाओं और शिवसेना के सदस्यों ने धरना दिया।

less than 1 minute read
Jun 09, 2025
शराब दुकान नहीं हटा तो(photo-unsplash)

Liquor Shop Protest in CG: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले के नेशनल हाइवे के खुर्सीपार गेट के पास स्थित शराब दुकान के खिलाफ आज मोहल्ले की महिलाओं और शिवसेना के सदस्यों ने धरना दिया। इस शराब दुकान के कारण महिलाओं का आवागमन कठिन हो गया है और साथ ही यह सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का भी उल्लंघन कर रही है।

Liquor Shop Protest in CG: छोटे-छोटे बच्चे भी नशे के शिकार

Liquor Shop Protest: छोटे-छोटे बच्चे भी नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। नेशनल हाइवे से केवल 10 मीटर दूर शराब दुकान होने के कारण कई शराबी सड़क दुर्घटनाओं का शिकार भी हो रहे हैं। इस धरने के दौरान थाना प्रभारी वंदिता की उपस्थिति में आबकारी अधिकारी सुप्रिया तिवारी, तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाया कि शराब दुकान का स्थान जल्द ही बदला जाएगा, लेकिन इस प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा।

इसी दौरान शिवसेना के सदस्यों ने चेतावनी दी कि वे आज एक दिन का धरना दे रहे हैं, लेकिन अगर सात दिन के भीतर शराब दुकान का स्थान नहीं बदला गया तो वे नेशनल हाइवे पर उग्र आंदोलन करते हुए चक्का जाम करेंगे। इस धरने के दौरान खुर्सीपार थाना की पूरी पुलिस टीम धरना स्थल पर तैनात रही। फिलहाल, धरना शांतिपूर्ण रूप से जारी है।

Published on:
09 Jun 2025 05:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर