
तू मेरी थी, मेरी ही रहेगी… एक्स-बॉयफ्रेंड ने लड़की के सीने पर मारा चाकू, आरोपी गिरफ्तार(photo-unsplash)
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक नाबालिग लड़की और उसकी मां पर उसके एक्स बॉयफ्रेंड ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना सिविल लाइन रामपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 19 वर्षीय आरोपी राहुल सारथी को हिरासत में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि पीड़िता और आरोपी एक ही मोहल्ले में रहते थे, और पहले राहुल का लड़की के घर आना-जाना आम बात थी। लेकिन कुछ समय बाद उसने लड़की के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया, जिसमें गाली-गलौच और मारपीट शामिल थी। वह लड़की के माता-पिता को भी जान से मारने की धमकी देता था। लगातार हो रही परेशानी से तंग आकर मां-बेटी ने पास की कॉलोनी में रहने का फैसला किया।
गुरुवार को आरोपी राहुल नाबालिग के घर पहुंचा और उसके गले पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी दी। उसी शाम, पीड़िता और उसकी मां बातचीत के लिए राहुल के घर गईं, लेकिन वहां बहस बढ़ गई। गुस्से में राहुल ने लड़की की मां पर चाकू से हमला कर दिया। मां को बचाने की कोशिश में लड़की के सीने में चाकू लग गया।
गंभीर रूप से घायल लड़की को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआत में पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया था, लेकिन जांच के बाद इसमें हत्या के प्रयास की धाराएं जोड़ी गईं। पीड़िता का आरोप है कि राहुल उसे लगातार प्रताड़ित करता था और धमकी देता था कि "तू मेरी थी, मेरी ही रहेगी… किसी और की नहीं हो सकती।"
Updated on:
09 Jun 2025 04:51 pm
Published on:
09 Jun 2025 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
