भिलाई

Muharram 2024: ताजिया जुलूस से नेशनल हाईवे में रात 12 बजे रहेगी भीड़, डायवर्ट हुआ रुट

Muharram 2024: ताजिया जुलूस से नेशनल हाईवे एवं सेंट्रल एवेन्यू मार्ग में होने वाले भीड़ से बचाने के लिए रास्ता बताया गया है। वाहन चालकों से अपील की गई है कि वाहनों को निर्धारित पार्किंग में खड़ा करें...

less than 1 minute read
Jul 17, 2024

CG Muharram 2024: मुहर्रम पर्व के दौरान जाम से वाहन चालकों को बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रुट चार्ट जारी किया है। ताजिया जुलूस से नेशनल हाईवे एवं सेंट्रल एवेन्यू मार्ग में होने वाले भीड़ से बचाने के लिए रास्ता बताया गया है। साथ ही ताजिया देखने वाले वाहन चालकों से अपील की गई है कि वाहनों को निर्धारित पार्किंग में खड़ा करें।

CG Muharram 2024: अलग-अलग स्थानों से निकाले जाएंगे ताजिया जुलूस

ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि 17 जुलाई को मुहर्रम पर्व पर ताजिया जुलूस अलग-अलग स्थानों से निकाले जाएंगे। ( Muharram 2024 ) नेशनल हाईवे एवं सेंट्रल एवेन्यू मार्ग में राहगीरों को ट्रैफिक जाम से बचाने एडवाइजरी जारी की है। जिसके मुताबिक दोपहर 4 बजे से रात 12 तक रुट डायवर्ट किया गया है।

ताजिया जुलूस रुट- पावर हाउस चौक (ब्रिज के नीचे) छावनी सीएसपी कार्यालय के पास, पावर हाउस ओवरब्रिज से होते हुए मुर्गा चौक, पांडे चौक, 25 मिलियन चौक से जामा मस्जिद सेक्टर-6 पहुंचेंगे। ( Chhattisgarh news ) इसके बाद जेपी चौक सुपेला अंडरब्रिज, सुपेला चौक, चंद्रामौर्या चौक से करबला मैदान सुपेला जाएंगे। लोगों से अपील है कि जाम से बचना है तो इस मार्ग से न जाएं।

Chhattisgarh news: भारी वाहन प्रतिबंधित

ताजिया जुलूस के रूट में सभी प्रकार के भारी वाहन, साथी ही खुर्सीपार चौक से मुर्गा चौक की ओर बीएसपी बोरिया गेट, मेंन गेट से भी मुर्गा चौक और भारी वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा।

इस मार्गों का करें प्रयोग

सेक्टर क्षेत्र के वाहन चालक फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग

नेशनल हाईवे में वाहन चालक ओवरब्रिज मार्ग

रायपुर से सेक्टर की ओर जाने वाले वाहन चालक नेहरू नगर अंडरब्रिज मार्ग।

Updated on:
18 Jul 2024 07:27 am
Published on:
17 Jul 2024 05:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर