Nautapa 2024: अब तक इसे चिकित्सकों ने सन स्ट्रोक से मौत होना नहीं बताया है। ( CG Temperature ) बावजूद इसके 46 डिग्री तापमान के बीच मौत का कारण तेज गर्मी को ही माना जा रहा है..
Nautapa 2024: हिटवेव के दौरान धूप में निकलने वाले लोगों की तबीयत बिगड़ रही है। हिटवेव के कारण पहले एक महिला की मौत हो गई थी। अब एक किसान की भी मौत हो गई। ( CG temperature ) हालांकि अब तक इसे चिकित्सकों ने सन स्ट्रोक से मौत होना नहीं बताया है। बावजूद इसके 46 डिग्री तापमान के बीच मौत का कारण तेज गर्मी को ही माना जा रहा है।
CG Nautapa 2024: सिरसाकला निवासी किसान सुखलाल निर्मलकर शनिवार को सुबह 7 बजे खेत चले गए। वहां वे खेत की देखरेख कर रहे थे। खेत में काम करने के दौरान उन्होंने देखा कि कुछ मवेशी आ गए हैं, तब उसे वे भगाने लगे। उनके बेटे कोमल सिंह निर्मलकर ने बताया कि खेत में उनकी पोती भी थी। ( CG Nautapa 2024 Update ) पोती ने बताया कि दादा करीब 11 बजे खेत से मवेशी भगा रहे थे, तब उनको चक्कर आ गया। अस्पताल में डॉक्टर ने ब्रॉड डेड घोषित कर दिया।
अहेरी के नर्सरी में काम करने वाली 60 साल की भद्रा बाई की नर्सरी में चक्कर आने के बाद मौत हो गई थी। ( CG Nautapa 2024 Update ) उसे पहले सीएससी, अहिवारा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने ब्रॉड डेड घोषित कर दिया। पोस्ट मार्टम हॉर्ट अटैक से मौत होना बताया जा रहा है।