NEET Exam 2025: परीक्षार्थी या उनके परिजन किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं। संपर्क के लिए दूरभाष नंबर 0788-2320118 जारी किया गया है।
NEET Exam 2025: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नीट (यूजी) परीक्षा का आयोजन 4 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने में होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 10 में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। इस हेल्प डेस्क पर पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय दुर्ग के शीला चाको एवं स्वतंत्र कुमार रॉय की ड्यूटी लगाई गई है।
परीक्षार्थी या उनके परिजन किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं। संपर्क के लिए दूरभाष नंबर 0788-2320118 जारी किया गया है।
जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे परीक्षा वाले दिन अर्थात 4 मई को सुबह 9 बजे तक अनिवार्य रूप से जिला कार्यालय में उपस्थित रहें, ताकि समय पर सहायता उपलब्ध कराई जा सके