भिलाई

10वीं-12वीं बोर्ड की 36 हजार नई कॉपियां मूल्यांकन केंद्र पहुंची, बच्चों को अब सिर्फ Result का इंतज़ार

CG 10th-12th Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य जारी है।

2 min read
Apr 04, 2025

CG 10th-12th Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य जारी है। इस साल दुर्ग जिले में तिलक स्कूल और आदर्श कन्या महाविद्यालय को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। माशिमं की बोर्ड परीक्षा की करीब 2 लाख उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन इन दोनों केंद्रों को संपन्न कराना है। पहले चरण का मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद माशिमं ने दूसरे राउंड की करीब 40 हजार उत्तरपुस्तिका दोनों केंद्रों को भेज दी है।

CG 10th-12th Board Exam 2025: 36 हजार नई कॉपियां पहुंची मूल्यांकन केंद्र

मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षक उत्तरपुस्तिका जाचंते समय स्टेप मार्किंग के अंक भी देंगे। यह अंक पेज पर अंकित भी करना होगा। मूल्यांकनकर्ता अंक राइट साइड की मार्जिंन में देगा, लेकिन टोटल लेफ्ट में किया जाएगा। उत्तरपुस्तिका जांच के बाद तीन जिम्मेदारों के हस्ताक्षर होंगे, उसके बाद कॉपी व अंक केंद्र प्रभारी को सौंपे जाएंगे। मूल्यांकन कार्य करने इस साल भी 40 उत्तरपुस्तिका ही प्रतिदिन मिल रही है ताकि मूल्यांकन कार्य सटीक तरह से पूरा हो सके। बोर्ड ने मूल्यांकन केंद्रों को 18 अप्रैल तक मूल्यांकन संपन्न कराने के बाद डाटा भेजने को कहा है।

इस वर्ष शिक्षकों को केवल अध्ययन विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने की अनुमति दी गई है। शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी तरह की अनियमितता न करें। पिछले साल मूल्यांकन के बाद पुनर्मूल्यांकन में कुछ छात्रों के अंकों में 50 तक की वृद्धि दर्ज की गई थी, जिससे बोर्ड की मूल्यांकन प्रक्रिया पर सवाल उठे थे। एक मामले में, गणित विषय में छात्र के अंक 9 से बढ़कर 59 हो गए थे। ऐसे मामलों को देखते हुए इस बार बोर्ड ने मूल्यांकन प्रक्रिया की निगरानी कड़ी कर दी है।

निजी शिक्षक बनेंगे सहारा

माशिमं के अंग्रेजी माध्यम विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिका जांच के लिए निजी विद्यालयों के शिक्षकों की मदद फिर से लेनी पड़ेगी। शिक्षकों की कमी के चलते केंद्र इन्हें सीमित मानदेय पर मूल्यांकन कार्य के लिए लगाए जा रहे हैं। इनकी जरूरत सबसे अधिक अंग्रेजी में ही पड़ती है। पिछले साल भी दोनों केंद्र में मूल्यांकन के लिए निजी शिक्षक सहारा बने थे।

इस साल दुर्ग के दोनों केंद्रों को ऊर्दू जैसे विषय की कॉपी मूल्यांकन के लिए नहीं मिली है। हालांकि, इससे इतर कई वोकेशनल कोर्स की उत्तरपुस्तिका बोर्ड ने दूसरे चरण के मूल्यांकन के लिए भेजी है।

दुर्ग के डीईओ अरविंद मिश्रा ने कहा की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य माशिमं के तय शेड्यूल के हिसाब से दुर्ग जिले के दो केंद्रों में हो रहा है। सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से जारी है। पर्याप्त शिक्षक मौजूद हैं जो उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य कर रहे हैं।

Published on:
04 Apr 2025 12:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर