भिलाई

CG News: अब नहीं पढ़ना होगा फिजिक्स और केमेस्ट्री, बीटेक सिविल में शुरू हुआ ये नया कोर्स

New Syllabus in B.Tech Civil: छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की यूटीडी में इस साल से बीटेक इन सिविल ऑनर्स कोर्स की शुरुआत हो गई है। इसमें छात्रों को फिजिक्स और केमिस्ट्री नहीं पढ़ाई जाएगी।

2 min read
Aug 13, 2024

CG News: सीएसवीटीयू यूनिवर्सिटी (B.Tech Civil New Syllabus 2024)टीचिंग डिपार्टमेंट में इस साल से बैचलर ऑफ फार्मेसी की शुरुआत करने जा रहा है। रायपुर फार्मेसी कॉलेज को सीएसवीटीयू ने बीते साल अंडर टेकिंग में लिया था। अब यह फार्मेसी कॉलेज सीएसवीटीयू की यूटीडी में चलेगा। सीएसवीटीयू ने यूटीडी फार्मेसी को भी काउंसलिंग में शामिल करने विभाग से पत्राचार किया है।

CG News: बैचलर ऑफ फार्मेसी में 60 सीटों पर हो एडमिशन

रायपुर में चल रहे इस फार्मेसी कॉलेज का सेटअप यूटीडी में शिट कर लिया गया है। यूटीडी में फार्मेसी का यह पहला साल होने से इस बार बैचलर ऑफ फार्मेसी यानी बी. फार्मा में सीएसवीटीयू 60 सीटों पर प्रवेश देगा। यूटीडी के इस नए ऑनर्स कोर्स में दाखिले के लिए राज्य सरकार द्वारा कराई जाने वाली काउंसलिंग में शामिल होना पड़ेगा।

सीटों का आवंटन तकनीकी शिक्षा संचालनालय के जरिए होगा। राज्य और बाहरी कोटे की सीटें भी शासन के नियमों से आवंटित की जाएंगी। सिविल ऑनर्स कोर्स में जेईई मेंस के स्कोर से भी एडमिशन लिया जा सकता है।

अब बीटेक ऑनर्स में तीसरा पाठ्यक्रम शामिल

छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की यूटीडी में इस साल से बीटेक इन सिविल ऑनर्स कोर्स (New Syllabus in B.Tech Civil)की शुरुआत हो गई है। 30 सीटों के इनटेक के साथ यह कोर्स इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें छात्रों को फिजिक्स और केमिस्ट्री नहीं पढ़ाई जाएगी।

वहीं छात्रों को 6 महीने की फील्ड ट्रेनिंग करने को मिलेगी। इससे उन्हें पीएचई, पीडब्ल्यूडी सरीखे विभाग और सिविल के कई प्रोजेक्ट की ट्रेनिंग मिलेगी। सीएसवीटीयू के इस नए कोर्स में दाखिले तकनीकी शिक्षा संचालनालय की काउंसलिंग से दिए जा रहे हैं।

सीएसवीटीयू सिविल ऑनर्स (New Syllabus in B.Tech Civil)के लिए विशेष प्रयोगशाला बनाई गई है। अभी तक बीटेक ऑनर्स के तहत एआई और डेटा साइंस कोर्स संचालित था। अब बीटेक ऑनर्स इन सिविल इंजीनियरिंग इसमें तीसरा पाठ्यक्रम शामिल हो गया है।

इसलिए पीसी अब जरूरी नहीं

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एमके वर्मा ने बताया कि आज की 12वीं की फिजिक्स और केमिस्ट्री का स्तर पुराने जमाने की बीएससी के बराबर हो गया है। पहले तक जहां छात्रों को फिजिक्स और केमिस्ट्री पढ़ाया जाता था, वहीं इससे छुटकारा मिल जाएगा।

CG News: पहले सेमेस्टर से ही विद्यार्थियों को सिविल का मेन कोर्स पढ़ाया जाएगा। लाइव ट्रेनिंग कराई जाएगी। जहां जरूरत होगी, सिर्फ वहीं फिजिक्स के एक-दो चैप्टर इस्तेमाल होंगे। कोर्स में फिजिक्स और केमिस्ट्री की न तो पढ़ाई होगी और न ही परीक्षा।

इस साल से शुरू हुआ बीटेक सिविल ऑनर्स (New Syllabus in B.Tech Civil)बेहद खास है। इसमें छात्रों को फिजिक्स और केमिस्ट्री नहीं पढ़ाया जाएगा, बल्कि सीधे सिविल की पढ़ाई करेंगे। इसके अलावा उनको 6 महीने की ट्रेनिंग कराई जाएगी, जिससे उन्हें इंडस्ट्रीज की वर्किंग का अनुभव होगा। यह कोर्स डीटीई की काउंसलिंग में शामिल किया गया है।

Updated on:
13 Aug 2024 05:43 pm
Published on:
13 Aug 2024 11:31 am
Also Read
View All

अगली खबर