scriptNIRF Ranking 2024: NIRF रैंकिंग 2024 में भिलाई IIT का पोजीशन बरकरार, जानें कौन सा मिला स्थान? | IIT Bhilai NIRF Ranking: IIT Bhilai ranked 73rd in NIRF Ranking 2024 | Patrika News
भिलाई

NIRF Ranking 2024: NIRF रैंकिंग 2024 में भिलाई IIT का पोजीशन बरकरार, जानें कौन सा मिला स्थान?

NIRF Ranking: देश के टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटी की रैंकिंग जारी कर दी गई, जिसमें छत्तीसगढ़ के भिलाई IIT को 73वां स्थान मिला है। वहीं पिछले साल आईआईटी भिलाई को 81 रैंक मिला था।

भिलाईAug 13, 2024 / 05:16 pm

Laxmi Vishwakarma

IIT Bhilai NIRF Ranking
IIT Bhilai NIRF Ranking 2024: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (पूर्व में एमएचआरडी) ने सोमवार को देशभर के कॉलेजों की नेशनल फ्रेमवर्क रैंकिंग जारी कर दी। इस सूची में प्रदेश से सिर्फ दो संस्थानों को रैंकिंग में जगह मिली है। आईआईटी भिलाई को 73वें स्थान (IIT Bhilai NIRF Ranking 2024) पर रखा गया है। इसी तरह एनआईटी रायपुर 71वें स्थान पर शामिल हुआ है।
यह भी पढ़ें

Bilaspur High Court: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 2 अतिरिक्त जज, एके प्रसाद और बीडी गुरु की नियुक्ति के आदेश जारी

IIT Bhilai NIRF Ranking 2024: नया संस्थान और तेजी से हो रहा डेवलप

आईआईटी भिलाई अभी बिल्कुल नया संस्थान और तेजी से डेवलप हो रहा है, बावजूद इसके आईआईटी ने महज एक साल में ही रैंकिंग के लिए प्रदर्शन सुधारा है। पिछले साल आईआईटी भिलाई को 81 रैंक मिला था, वहीं इस बार 8 पायदान ऊपर चढ़ गया है।
लगातार रिसर्च, आधुनिक परिसर और विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं जैसे कई सारे बिंदुओं को आधार मानते हुए रैंकिंग में बढ़त मिली है। इस रैंकिंग में आईआईटी भिलाई(NIRF Ranking 2024)ने 48.80 का स्कोर हासिल किया है।
यह भी पढ़ें

Vegetable Price Hike: आलू ने बढ़ाई टेंशन! पश्चिम बंगाल-ओडिशा के विवाद में कीमत ने लगाई हाफ सेंचुरी, जानें रेट

इसलिए जरूरी एनआईआरएफ

IIT Bhilai NIRF Ranking 2024: एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Ranking 2024) का मकसद उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है, ताकि छात्रों को बेहतर संस्थान चुनने में मदद मिल सके। इस रैंकिंग के जरिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों की पहचान होती है, वहीं शिक्षण संस्थानों को खुद की कमियों को दूर करते हुए उसमें सुधार करने का मौका दिया जाता है।

Hindi News/ Bhilai / NIRF Ranking 2024: NIRF रैंकिंग 2024 में भिलाई IIT का पोजीशन बरकरार, जानें कौन सा मिला स्थान?

ट्रेंडिंग वीडियो