भिलाई

घड़ी चौक, सुपेला में एनएसयूआई ने दिखाया सरकार को आईना

सेक्टर-1 पोस्ट ऑफिस में शनिवार को दोपहर 12 बजे युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ के राज्यपाल व भारत के राष्ट्रपति के नाम पोस्ट कार्ड पोस्ट कर भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव की रिहाई की मांग की जाएगी।

less than 1 minute read
Sep 13, 2024

घड़ी चौक, सुपेला के समीप चंदूलाल चंद्राकर प्रतिमा के पास शुक्रवार को NSUI एनएसयूआई ने छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आईना दिखाया। इस मौके पर NSUI एनएसयूआई के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा की सरकार जब से काबिज हुई है। तब से अलग-अलग कलंकित करने वाले कांड छत्तीसगढ़ में हो रहे हैं। इसके अलावा सरकार कांग्रेसजनों, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ द्वेषपूर्ण करवाई कर साबित कर रही है कि पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर राजनीति की जा रही है। NSUI एनएसयूआई ने जमकर sloganeering नारेबाजी भी की।

आइना दिखाकर किया नारेबाजी

प्रदर्शन करने के लिए पहले कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने हाथ में आइना लेकर नारेबाजी करते हुए पहुंचे। करीब दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता आशीष यादव, जिला अध्यक्ष गुरलिन सिंह, सोनू साहू, आकाश कनोजिया, फराज अहमद, आदित्य नारंग, शिवांग साहू, संगम यादव, सुरेंद्र बाघमारे, विनीश साहू, अमोल वर्मा, फेतेह सिंह, गुरमुख सिंह, राहुल सिंह, हर्षजीत सैनी, वरुण केवतलानी, दीपक पाल, फेयांशु वर्मा, निशांत राव, जयेश वर्मा, इब्राहिम, भावेश, पियूष, सौपानिल, विशाल, जीतू मौजूद थे। विरोध प्रदर्शन में राज्य में हो रहे कृत्य को लेकर इस तरह का प्रदर्शन किया गया।https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-10-teachers-of-the-district-were-honored-for-excellent-work-18980512

Also Read
View All

अगली खबर