भिलाई

Pariksha Pe Charcha 2025: छत्तीसगढ़ ने रचा इतिहास, PM मोदी से विद्यार्थियों ने पूछे सबसे ज्यादा सवाल, टॉप 3 में ये राज्य

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पर चर्चा 2025 में छत्तीसगढ़ को दिए गए लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि के मामले में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

2 min read
Jan 18, 2025

Pariksha Pe Charcha 2025: बोर्ड परीक्षाओं का काउंट डाउन शुरू हो गया है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बच्चों से परीक्षा पे चर्चा के जरिए उनके मन से परीक्षा का डर हटाने के लिए खास कार्यक्रम कर रहे हैं। इस साल छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों, टीचर्स और पैरेंट्स ने पीएम मोदी से परीक्षा से जुड़े सवाल पूछने के मामले में नया इतिहास रच दिया है।

छत्तीसगढ़ से 20 लाख 28 हजार 864 बच्चों, पैरेंट्स व टीचर्स ने पीएम मोदी से सवाल पूछा है। सरगुजा जिले के बच्चों ने 99 हजार 693 सवाल पूछा है। दुर्ग जिले 1 लाख 54 हजार 935 एंट्रीज भेजी गई। कोरबा से 1 लाख 8 हजार 468 सवाल पूछा गया है। पीएम परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए सभी राज्यों को उनकी स्कूलों में बच्चों की दर्ज संख्या के हिसाब से 35 फीसदी रजिस्ट्रेशन का टारगेट दिया गया था। इसमें सरगुजा जिले में दर्ज संख्या का 98 फीसदी टारगेट पूरा कर लिया, वहीं दुर्ग जिले ने टारगेट का 84.48 फीसदी संपन्न कराया।

खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ को 10 लाख एंट्रीज का टारगेट दिया गया था, जबकि हमारी स्कूलों के बच्चों, टीचर्स और पैरेंट्स ने 20 लाख 28 हजार एंट्रीज के जरिए सवाल पूछ लिए।

टारगेट में अव्वल रहा छत्तीसगढ़

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए 14 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन का मौका दिया गया था। आखिरी दिन आए आंकड़ों में छत्तीसगढ़ पूरे देश में नंबर वन पर पहुंच गया। छत्तीसगढ़ ने रजिस्ट्रेशन और सवालों के टारगेट से 200 फीसदी की ग्रोथ दिखाई। पीएम से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ ने तमिलनाडु, केरल, दिल्ली, चंड़ीगढ़, महराष्ट्र और राजस्थान को भी पछाड़ दिया। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए बनी स्टेट वाइज लिस्ट में इस साल छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर शामिल हो गया, वहीं ओडिशा दूसरे और गुजरात तीसरे स्थान पर रहा। सबसे अधिक पढ़े-लिखे स्टेट इस सूची में नीचे पायदान पर पहुंच गए।

Published on:
18 Jan 2025 02:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर