
CGPSC Scam: सीबीआई ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा घोटाले में सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के पुत्र नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को गिरफ्तार किया है। साथ ही शनिवार को अवकाशकालीन रिमांड कोर्ट की न्यायाधीश सौम्या राय की अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन की रिमांड पर लिया। इसकी अवधि समाप्त होने पर 13 जनवरी को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार किए गए उक्त दोनों लोगों को सीबीआई ने शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलवाया था। इस दौरान संतोषजनक जबाव नहीं देने पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। साथ ही 10 दिन की रिमांड पर लेने के लिए आवेदन पेश किया। बचाव पक्ष ने इसका विरोध करते हुए कहा कि प्रकरण की सुनवाई सीबीआई कोर्ट से जुड़ा हुआ है। इसे देखते हुए अन्य कोर्ट सुनवाई के अधिकार क्षेत्र से बाहर आता है। नियमानुसार अवकाशकालीन कोर्ट को रिमांड देने का अधिकार नहीं है।
वहीं अभियोजन पक्ष ने इसका विरोध करते हुए घोटाले के संबंध में पूछताछ करने की अनुमति मांगी। साथ ही बताया कि जांच के दौरान मिले इनपुट के संबंध में पूछताछ करना है। सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह के पुत्र नितेश का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर किस तरह हुआ यह संदेह के दायरे में आता है। वहीं इसमें पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर की भूमिका भी संदेहजनक है। रिमांड कोर्ट की न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद 2 दिन के रिमांड को मंजूरी दी।
Published on:
12 Jan 2025 08:12 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
