भिलाई

CG News: सुशासन तिहार पर समस्या लेकर पहुुंचे लोग, विधायक और महापौर ने खुद लिए कई आवेदन

CG News: विधायक ने बताया कि जिन समस्याओं को लेकर नागरिक विधायक, महापौर, आयुक्त या अधिकारियों के पास जाते हैं। अब कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

less than 1 minute read
Apr 10, 2025

CG News: छत्तीसगढ़ शासन के चलाए जा रहे सुशासन तिहार 2025 के तहत वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल व आयुक्त राजीव कुमार पांडेय खुद काउंटर पर बैठकर आवेदन लिए। उन्होंने सबसे पहले नागरिकों से उनकी समस्याओं को सुनकर जो भी तत्काल निराकरण हो सकता था, उसे निराकृत करवाए। अन्य समस्याओं के लिए जानकारी लेकर संबंधित विभाग को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किए।

दर्ज समस्याओं का जल्द किया जाएगा निराकरण

विधायक ने बताया कि जिन समस्याओं को लेकर नागरिक विधायक, महापौर, आयुक्त या अधिकारियों के पास जाते हैं। अब कहीं जाने की जरूरत नहीं है। सुशासन तिहार 2025 का उद्देश्य ही यही है, जो भी समस्या है, यहां पर दर्ज करवाएं।

व्यापार बढ़ाने मांगा लोन

दिव्यांग नोहर दास बंजारे, भाटापारा, कोतवाल मोहल्ला, कुरूद वार्ड 21 ने ब्रेड व्यवसाय को आगे बढ़ाने लोन के लिए आवेदन करने आया था। उसने विधायक को बताया कि 50,000 रूपए लोन मिल जाएगा, तो वह व्यवसाय को और आगे बढ़ाकर अपने बच्चों को पढ़ा सकता है। ।

अबतक 345 आवेदन

सुशासन तिहार के दौरान 10 शिविरों में 345 आवेदन प्राप्त हुए हैं। मुय कार्यालय परिसर में 75 आवेदन, जोन 1 नेहरू नगर में 52 आवेदन, वार्ड 18 हरा मैदान कांट्रेक्टर कालोनी में 12 आवेदन, जोन.2 कार्यालय में 36 आवेदन, वार्ड 24 हाउसिंग बोर्ड में 34 आवेदन, जोन-3 कार्यालय परिसर में 48 आवेदन, वार्ड 33 संतोषी पारा स्वास्थ्य कार्यालय में 43 आवेदन, जोन.4 कार्यालय परिसर में 21 आवेदन, वार्ड 46 सामुदायिक भवन में 15 आवेदन, जोन.5 कार्यालय में 9 आवेदन इस प्रकार अब तक कुल 345 आवेदनों में 255 मांग और 90 से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई है।

Published on:
10 Apr 2025 12:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर