PM Awas Yojana: भिलाई जिले के रिसाली में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाना और सहज हो गया है। दस्तावेज होने पर हितग्राही घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।
PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले के रिसाली में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाना और सहज हो गया है। दस्तावेज होने पर हितग्राही घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। वे अपने मोबाइल से ओटीपी की मदद से आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं। शुक्रवार को रिसाली निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने सभी एमआईसी सदस्य और पार्षदों को हितग्राहियों को सीधे लाभ पहुंचाने कार्यशाला में नियमों को विस्तार से बताया।
PM Awas Yojana: आयुक्त मोनिका ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के लिए अब हितग्राही को कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। हितग्राही अपने मोबाइल या फिर च्वाइस सेंटर से आवास के लिए आवेदन कर सकते है। अनिवार्य यह है कि आवेदनकर्ता का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए। आवेदन भरते समय ओटीपी आने पर आवेदक उस नंबर को दर्ज कर मांगी गई जानकारी को दे सकते हैं और हम उस फॉर्म को दो चरणों में सत्यापन कर आगे प्रेषित कर देंगे।
इसके बाद हितग्राही का आवास स्वीकृत हो जाएगा। रिसाली नगर पालिक निगम के सभागार में हुए कार्यक्रम में महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू, एमआईसी जहीर अब्बास, अनिल देशमुख, चंद्रप्रकाश सिंह, संजू नेताम, अनिल देशमुख, डॉ सीमा साहू, ममता यादव, परमेश्वर देवदास, समेत पार्षद गण उपस्थित थे।