भिलाई

कस्टम मिलिंग स्कैम में ईडी का बड़ा एक्शन: भिलाई-तालपुरी समेत 10 जिलों में एक साथ छापेमारी, जल्द हो सकते हैं और बड़े खुलासे!

Custom Milling Scams: गुरुवार सुबह भिलाई के हुडको और तालपुरी इलाके में ईडी की टीम ने दबिश दी। इस दौरान राइस मिलर सुधाकर राव के घर पर छापेमारी की गई, जहां टीम ने घंटों तक दस्तावेज खंगाले और लेन-देन से जुड़े कई अहम कागजात जब्त किए।

2 min read
Sep 18, 2025
Breaking News: आज की ताज़ा खबरें

ED Raid: छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार सुबह भिलाई के हुडको और तालपुरी इलाके में ईडी की टीम ने दबिश दी। इस दौरान राइस मिलर सुधाकर राव के घर पर छापेमारी की गई, जहां टीम ने घंटों तक दस्तावेज खंगाले और लेन-देन से जुड़े कई अहम कागजात जब्त किए।

माना जा रहा है कि सुधाकर राव घोटाले में सहयोगी की भूमिका निभा रहा था। ईडी की इस कार्रवाई के बाद घोटाले में और बड़े नामों के सामने आने की संभावना है।

ये भी पढ़ें

बड़ी कार्रवाई: 3 मोबाइल शॉप पर सेंट्रल जीएसटी का छापा, 4 करोड़ की टैक्स चोरी का हुआ खुलासा… जमा कराए गए लाखों रुपए

पूर्व आईएएस आलोक शुक्ला के घर पर भी रेड

भिलाई के अलावा, ईडी की टीम ने पूर्व आईएएस आलोक शुक्ला के तालपुरी स्थित आवास पर भी छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक, वहां से टीम ने कई डिजिटल साक्ष्य भी इकट्ठा किए हैं। खबर है कि ईडी की टीमें फिलहाल 10 जिलों में एक साथ कार्रवाई कर रही हैं। यह कस्टम मिलिंग घोटाला 140 करोड़ रुपये से अधिक का माना जा रहा है। बता दें कि इस मामले में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

ED Raid: 3 सितंबर को भी हुई थी बड़ी कार्रवाई

इससे पहले 3 सितंबर को भी ईडी ने इस घोटाले को लेकर भिलाई, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर सहित कई शहरों में एक साथ रेड की थी। कृषि कारोबार से जुड़े व्यापारियों के घरों और दफ्तरों से उस दौरान भी कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए थे।

ED Raid: जानें कैसे हुआ था यह घोटाला?

इस घोटाले की जड़ें साल 2020-21 से जुड़ी हैं। पहले मिलर्स को कस्टम मिलिंग के लिए 40 रुपये प्रति क्विंटल भुगतान किया जाता था। लेकिन तत्कालीन सरकार ने इसे बढ़ाकर 120 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया। यहीं से गड़बड़ी शुरू हुई। मिलर्स से 20 रुपये प्रति क्विंटल की कट मनी वसूली जाने लगी, जिन मिलर्स ने यह अवैध वसूली दी, उन्हें समय पर भुगतान किया गया। जबकि जिन मिलर्स ने पैसा देने से मना किया, उनके बिल रोक दिए गए। बता दें कि ईडी ने इस मामले में 3500 पेज का चालान कोर्ट में पेश किया है, जिसमें 35 पेज की एक समरी भी शामिल है।

शिकायत से लेकर एफआईआर तक का सफर

  • इस घोटाले का खुलासा 2023 में हुआ, जब ईडी को इसकी शिकायत मिली।
  • अक्टूबर 2023 में मार्कफेड के तत्कालीन एमडी मनोज सोनी के रायपुर स्थित घर सहित कई ठिकानों पर छापे पड़े।
  • इस छापेमारी में करोड़ों की रिश्वतखोरी के सबूत सामने आए।
  • शुरुआती जांच के बाद 29 जनवरी 2024 को ईओडब्ल्यू ने पहली एफआईआर दर्ज की।
  • एफआईआर में रोशन चंद्राकर, प्रीतिका पूजा केरकेट्टा, अनिल टुटेजा, एजाज ढेबर, सिद्धार्थ सिंघानियां, रामगोपाल अग्रवाल सहित कई बड़े नाम शामिल हैं।

ED Raid: आगे की कार्रवाई पर सबकी नजर

ईडी की ताजा कार्रवाई के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इस घोटाले से जुड़े और बड़े चेहरे बेनकाब होंगे। राज्य की राजनीति में भी इस मामले को लेकर हलचल तेज हो गई है।

ये भी पढ़ें

ED raid in Chhattisgarh: दुर्ग स्थित ज्वेलरी शॉप में ED का छापा, पूर्व CM बघेल के बेटे ने लिया था कर्ज! दस्तावेज जब्त

Updated on:
18 Sept 2025 01:16 pm
Published on:
18 Sept 2025 01:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर