Huge Road accident: भिलाई के कुटेलाभाठा स्थित आईआईटी के गेट-2 के सामने ट्रैक्टर ने मोपेड सवार दो बहनों को चपेट में ले लिया। एक की मौत हो गई...
Huge Road accident: भिलाई के कुटेलाभाठा स्थित आईआईटी के गेट-2 के सामने ट्रैक्टर ने मोपेड सवार दो बहनों को चपेट में ले लिया। एक की मौत हो गई, दूसरी गंभीर से रूप से घायल है। यह मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।
जेवरा चौकी पुलिस ने बताया कि सुपेला लक्ष्मी नगर निवासी सुहानी सिंह (17) और खुशी सिंह (19) कॉलेज से एडमिशन बारे में जानकारी लेकर नगपुरा में लगे एनसीसी कैंप में अपनी बहन से मिलने जा रही थी। आईआईटी गेट-2 के सामने मोड पर पहुंची थी तभी सामने से ट्रैक्टर आ रहा था। उससे आगे निकलने की कोशिश में उनकी मोपेड अनियंत्रित हो गई।
दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली के पहिया की जद में आ गई। गंभीर चोट लगने से सुहानी सिंह की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल खुशी को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
हादसा इतना दर्दनाक था कि सुहानी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी बहन खुशी को लोगों ने श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया, लेकिन उसकी खराब स्थिति को देखते हुए रेफर किया गया। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है। जानकारी मिलते ही सुहानी के पिता और और परिजन सुपेला अस्पताल के मर्चुरी पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
दोनों बहनें भिलाई के लक्ष्मी नगर की रहने वाली है। जानकारी के मुताबिक, नगपुरा में एनसीसी कैंप में चल रहा है, जिसमें उनकी तीसरी बहन भी शामिल हुई है, दोनों कॉलेज में एडमिशन लेकर उसी से मिलने जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में उनकी स्कूटी ट्रैक्टर की चपेट में आ गई।