भिलाई

CG News: पानी के सील बंद बोतल में मिला कीड़ा, कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने कलेक्टर से शिकायत

CG News: पानी के बोतल में कीड़ा देख भड़क गया। ग्राहक से हाथ जोड़कर बोतल वापस लिया और दूसरा बोतल दिया, तब जाकर विवाद खत्म हुआ।

less than 1 minute read
Jun 18, 2025
पानी के सील बंद बोतल में मिला कीड़ा (Photo Patrika)

CG News: सुपेला के व्यापारी समसुल हक ने मंगलवार को कलेक्टर अभिजीत सिंह और नगर निगम, भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पांडेय से लिखित में शिकायत की है कि तुलसी कंपनी के सील बंद बोतल में कीड़ा आया है। इस मामले में उन्होंने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

समसुल हक ने बताया कि उसकी चाय- नाश्ता व पानी की दुकान वेंकटेश्वर टॉकिज रोड, सुपेला भिलाई में है। उसकी दुकान में ग्राहक आया और उसने पानी का बोतल मांगा। तब तुलसी कंपनी का पानी दिया, तो ग्राहक पानी के बोतल में कीड़ा देख भड़क गया। ग्राहक से हाथ जोड़कर बोतल वापस लिया और दूसरा बोतल दिया, तब जाकर विवाद खत्म हुआ।

बिना एक्सपायरी तारीख के बेच रहे बोतल में पानी

शिकायतकर्ता ने बताया कि कंपनी आम जनों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। कंपनी के अन्य बोतल में कब बना और कब एक्सपायरी होगा, इसका भी उल्लेख नहीं है। इस तरह से छोटे दुकानदारों के सामने इससे परेशानी खड़ी हो जाती है। शिकायकर्ता ने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ-साथ बोतल की फोटो और वीडिया भी दिया है।

कंपनी के संचालक बाहर गए हुए हैं, इस वजह से उनका फोन नहीं लग रहा होगा। मैं भी अभी ट्रेन में हूं, पहुंचकर बात करता हूं।

राजेंद्र गिलमैनेजर, तुलसी कंपनी

Published on:
18 Jun 2025 04:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर