भिलाई

CG Crime: परिवार गया था तीर्थ यात्रा पर, इधर चोरों ने घर में कर दिया हाथ साफ

CG Crime: घर में ताला लगाकर परिवार सहित वैष्णव देवी दर्शन करने गया था। पड़ोसी को चाबी दे दिया था। 25 अक्टूबर की शाम को पड़ोसी ने फोन करके बताया कि घर का ताला टूटा है।

less than 1 minute read
Oct 30, 2024

CG Crime: दुर्ग से दो परिवार वैष्णव देवी के दर्शन के लिए गए थे, इधर उनके घर में चोरी हो गई। दोनों ही मामले मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। सुधीर मिश्रा ने मंगलवार को शिकायत दर्ज करवाई कि वह 22 अक्टूबर को घर में ताला लगाकर परिवार सहित वैष्णव देवी दर्शन करने गया था। पड़ोसी को चाबी दे दिया था। 25 अक्टूबर की शाम को पड़ोसी ने फोन करके बताया कि घर का ताला टूटा है।

अंदर जाकर देखा तो कमरे में सारा सामान बिखरा पडा हुआ था। आलमारी का दरवाजा टूटा हुआ था। मंगलवार को वहां से लौटकर सामान का मिलान करने पर चांदी का कड़ा 4 नग, चांदी का करधन एक नग, चांदी के सिक्के 4 नग कुल जुमला कीमत करीब 15,000 रुपए को अज्ञात चोर ने पार किया। पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

95 हजार के गहने व नकद पार

दूसरी घटना में राजबहोर पटेल निवासी दुर्ग ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह भी परिवार के साथ 22 अक्टूबर वैष्णव देवी दर्शन के लिए गया था। 25 अक्टूबर को पड़ोसी ने चोरी की सूचना दी। मंगलवार को लौटा तो देखा कि आलमारी के अंदर से एक नग सोने की चैन, दो नग सोने का लाकेट, एक जोड़ी सोने की कान की ईयररिंग व नकद रकम 41,000 रुपए, कुल जुमला कीमत करीब 95,000 रुपए चोरों ने पार किया था।

Updated on:
30 Oct 2024 02:53 pm
Published on:
30 Oct 2024 12:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर