CG Crime: गांजा की बड़ी मात्रा में बिक्री की जा रही है। थानेदार और थाना स्टॉफ को बिना बताए एसीसीयू की टीम ने मौके पर दबिश दी। रुआबांधा निवासी सागर कंडरा उर्फ मंग्गा पुलगांव थाना क्षेत्र में घूम-घूम कर बेच रहा था। उसे गिरफ्तार कर तलाशी ली।
CG Crime: गांजा की बिक्री करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 110 ग्राम गांजा और 44 हजार रुपए बिक्री की रकम जब्त किया। पुलगांव थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ब) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तवर ने बताया कि एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश जीरो टॉलरेंस के तहत सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। मुखबिर से सूचना मिली कि पुलगांव थाना क्षेत्र में गांजा की बड़ी मात्रा में बिक्री की जा रही है। थानेदार और थाना स्टॉफ को बिना बताए एसीसीयू की टीम ने मौके पर दबिश दी। रुआबांधा निवासी सागर कंडरा उर्फ मंग्गा पुलगांव थाना क्षेत्र में घूम-घूम कर बेच रहा था। उसे गिरफ्तार कर तलाशी ली।
उसके पास 1 किलो 60 किलोग्राम गांजा और 55 हजार रुपए नकद मिला। दूसरे आरोपी हॉस्पिटल सेक्टर निवासी लिंगराज महानंद के कब्जे से गांजा 530 ग्राम, बिक्री रकम 3 हजार रुपए और तितुरडीह के अंकुश नायक के कब्जे से गांजा 520 ग्राम, बिक्री रकम 3 हजार 500 और मोबाइल जब्त किया।