22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन! गांजा-कफ सिरप-टेबलेट जब्त, 9 आरोपी गिरफ्तार..

CG News: रायपुर शहर में नशे का गोरखधंधा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की।आरोपियों से बड़ी मात्रा में नशे की सामग्री बरामद हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
नशे के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन! गांजा-कफ सिरप-टेबलेट जब्त, 9 आरोपी गिरफ्तार..

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में नशे का गोरखधंधा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। इसमें गांजा, कफ सिरप और नशे की गोलियां बेचने वालों के खिलाफ खमतराई, पुरानीबस्ती और कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को धरदबोचा। आरोपियों से बड़ी मात्रा में नशे की सामग्री बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें: CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

पहला मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। कालीबाड़ी के गुरुकुल कॉम्पलेक्स के पास करण तिवारी, कुणाल, भावेश सचदेव और ऋषभ महोबिया को गांजा बेचते हुए पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 5 किलो 30 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

इसी तरह खमतराई पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक और एक्टिवा में सवार रवि तमेर, राकेश पंचेश्वर, विनय सिंह राजपूत को पकड़ा। उनके पास से कोडिन कफ सिरप की 120 शीशी बरामद हुई। उल्लेखनीय है कि इसका इस्तेमाल नशा करने के लिए किया जाता है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नाबालिग भी धरा गया

एक अन्य कार्रवाई में पुरानीबस्ती पुलिस ने आंछी तालाब भाठागांव के पास मोहम्मद तबरेज और एक नाबालिग को नशे की गोलियां बेचते हुए पकड़ा। उनके कब्जे से नशे की 1060 गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।