CG Accident: ट्रक में भरा स्क्रेप सड़क पर बिखर गया। इसकी वजह से नेशनल हाइवे पर करीब एक घंटे तक जाम लग गया।
CG Accident: दुर्ग से रायपुर की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर खालसा ढाबा के पास पलट गया। ट्रक में भरा स्क्रेप सड़क पर बिखर गया। इसकी वजह से नेशनल हाइवे पर करीब एक घंटे तक जाम लग गया।
कुम्हारी थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह खालासा ढाबा जांजगिरी के पास की घटना है। दुर्ग से रायपुर की ओर ट्रक एमएच 15 ईजी 9965 में स्क्रेप से लोड था। ट्रक चालक तेज लापरवाही पूर्व चलाते हुए जा रहा था।
जजंगिरी के पास खालसा ढाबा के सामने ब्रेकर में गाड़ी लड़खड़ा गया। चालक उसे संभाल नहीं सका। रफ्तार तेज होने की वजह से वह अनियंत्रित होकर पलट गया। इसकी वजह से दुर्ग से रायपुर लेन पर आवाजाही बाधित हो गई। करीब पांच किलोमीटर तक लम्बा जाम लगा गया।