भिलाई

CG News: फिर पकड़ाई पीडीएस चावल वाली दो गाड़ियां, जांच के लिए भेजे सैंपल

CG News: चावल तस्कर राकेश साव उर्फ हर्रा चावल से भरी अपनी गाड़ी को खाली कर रहा था। उसी समय खाद्य निरीक्षक वसुधा गुप्ता ने छापेमारी की। जहां राइसमिल में एफआरके मिक्स चावल की बोरियों को खाली करते पकड़ा गया।

2 min read
Dec 20, 2024
CG News

CG News: गुरुदेव राइसमिल में संदिग्ध पीडीएस चावल को खाली करते समय 42 क्विंटल चावल के साथ पकड़ाई गाड़ी के मामले को चार दिन बीत गए, लेकिन नागरिक आपूर्ति निगम (नान) के अधिकारियों ने सैंपल की रिपोर्ट नहीं भेजा। खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। इधर बजरंगियों ने पीडीएस चावल से भरी दो गाड़ियों को पकड़ा और खाद्य विभाग को सौंप दिया।

रविवार को गुरुदेव राइसमिल में चावल तस्कर राकेश साव उर्फ हर्रा चावल से भरी अपनी गाड़ी को खाली कर रहा था। उसी समय खाद्य निरीक्षक वसुधा गुप्ता ने छापेमारी की। जहांराइसमिल में एफआरके मिक्स चावल की बोरियों को खाली करते पकड़ा गया।

इस मामले में नान के अधिकारियों ने सेंपल लिया। उसे जांच करने ले गए। खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि तीन प्रकरणों में रिपोर्ट नहीं मिली है। जबकि जांच कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करना है।

दो मालवाहक पकड़ाए लोड था 22 क्विंटल पीडीएस चावल

खाद्य निरीक्षक दीपा ने बताया कि बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फोनकर सूचना दी। जेवरा चौकी में मालवाहक सीजी-07 सीई 2901 और सीजी-07 सीटी 3766 में करीब 22 क्विंटल संदेही पीडीएस चावल भरा था। सुपेला के सन्नी का चावल बताया जा रहा था। सन्नी का बयान लिया तो उसने बताया कि चावल को जेवरा रोड ईंट भट्टा में छोड़ने ले जा रहा था। इस मामले में चावल समेत दोनों गाड़ियों को जब्त कर सुरक्षार्थ पुलगांव थाना में रखवा दिया है। बजरंगदल दल के विभाग संयोजक रवि निगम ने बताया कि पीडीएस चावल की बड़ी मात्रा में तस्करी की जा रही है। हमारे कार्यकताओं ने सूचना दी कि जेवरा में पीडीएस चावल की दो गाडिय़ों को पकड़ा है।

के अधिकारी आ रहे है औ न ही जेवरा पुलिस पहुंची है। चावल तस्कर विवाद कर रहा है। तब अपने कार्यकर्ताओं के पास पहुंचा। पुलिस को सूचना दी। पुलिस मैके पर पहुंची और गाड़ी को जेवरा चौकी ले गए। खाद्य विभाग को मौके पर बुलाया गया। खाद्य विभाग के अधिकारी तीन घंटे बाद यानी तीन बजे पहुंचे। मामले में चावल और गाड़ी को जब्त किया है।

पूर्व में 60 हजार का लग चुका है जुर्माना

खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि जनवरी 2024 में चावल तस्कर राकेश साव उर्फ हर्रा के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। सुपेला थाना में पीडीएस चावल के मामले में प्रकरण दर्ज कराया था। तात्कालीन कलेक्टर ने प्रकरण में 60 हजार रुपए का अर्थदंड किया था। इसके बावजूद चावल तस्कर को कोई फर्क नहीं पड़ा।

राइसमिलर का लिया बयान

खाद्य निरीक्षक वसुधा गुप्ता ने राइसमिलर का बयान दर्ज किया। उसने कहा कि बेचा हुआ चावल वापस लाया है। बड़ा सवाल यह है कि राइसमिलर प्राइवेट व्यक्ति को चावल बेचा,तो बोरियों में सिलाई क्यों नहीं किया। जबकि पूरी बोरी रस्सी से बंधी थी। सभी बोरी एक मार्का की क्यों नहीं मिली। जबकि सभी अलग-अलग बोरियां थी। इससे स्पष्ट संदेह होता है कि पीडीएस का चावल है।

पूर्व में 60 हजार का लग चुका है जुर्माना

खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि जनवरी 2024 में चावल तस्कर राकेश साव उर्फ हर्रा के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। सुपेला थाना में पीडीएस चावल के मामले में प्रकरण दर्ज कराया था। तात्कालीन कलेक्टर ने प्रकरण में 60 हजार रुपए का अर्थदंड किया था। इसके बावजूद चावल तस्कर को कोई फर्क नहीं पड़ा।

Published on:
20 Dec 2024 02:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर