भिलाई

CG News: 36 घंटे तक नहीं मिला पानी, फिल्टर प्लांट के ट्रांसफार्मर में हुआ शार्ट

CG News: रायपुर नाका स्थित 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट के विद्युत सब स्टेशन का ट्रांसफार्मर रविवार की सुबह पेयजल सप्लाई के बाद सुबह करीब 11 बजे अचानक शार्ट हो गया।

less than 1 minute read
Apr 15, 2025

CG News: भीषण गर्मी और लोड के कारण ट्रांसफार्मर के शार्ट हो जाने के कारण शहर के लोगों को करीब 36 घंटे पानी के लिए तरसना पड़ा। ट्रांसफार्मर की खराबी सुधारने में निगम के कर्मियों को करीब 18 घंटे लग गए। इसके चलते 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट से संबंधित 8 टंकियों में पानी नहीं भरा जा सका। इससे रविवार की शाम और सोमवार की सुबह की पाली में पेयजल सप्लाई नहीं हुई। ट्रांसफार्मर की खराबी सुधार लिया गया है और सोमवार की शाम की पाली में सप्लाई सामान्य होने की बात कही है।

रायपुर नाका स्थित 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट के विद्युत सब स्टेशन का ट्रांसफार्मर रविवार की सुबह पेयजल सप्लाई के बाद सुबह करीब 11 बजे अचानक शार्ट हो गया। रविवार की सुबह 9 बजे विद्युत विभाग से शट-डाउन लिया गया और राजधानी रायपुर से एक्सपर्ट व सामान बुलाया गया। सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर की खराबी के कारण यह स्थिति बनी। सुधारने के लिए एक्सपर्ट बुलाना पड़ा। देर शाम तक सप्लाई शुरू हो गई है।

जलकार्य प्रभारी ननि दुर्ग लीना देवांगन ने कहा फाल्ट को सुधार लिया गया है। फिल्टर प्लांट के साथ टंकियों को भरना शुरू किया गया। शाम को पेयजल सप्लाई सामान्य हो गई।

डिमांड पर 60 टैंकर पेयजल सप्लाई

महापौर अल्का बाघमार और जल कार्य प्रभारी लीना दिनेश देवांगन रात में ही निरीक्षण के लिए पहुंची। रात में फाल्ट नहीं सुधरने की सूचना पर सुबह विधायक गजेंद्र यादव भी फिल्टर प्लांट पहुंचे। इस दौरान डिमांड के अनुसार अलग-अलग इलाकों में टैंकर भेजकर पानी पहुंचाने का प्रयास किया गया। अलग-अलग इलाकों में 60 टैंकर पानी सप्लाई किया जा चुका था।

Published on:
15 Apr 2025 10:31 am
Also Read
View All

अगली खबर