
CG Naxal News: सुरक्षाबलों की टीम ने एक बार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया है। बीडीएस की टीम ने गोरना मनकेली मार्ग से 5 किलो की आईईडी बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह बीजापुर थाने, बीडीएस जैतालुर कैम्प व छसबल की साझा टीम एरिया डॉमिनेशन व डिमाइनिंग ड्यूटी के लिए गोरना मनकेली की ओर निकली हुई थी।
नक्सलियों ने मनकेली गांव से आगे कच्चे रास्ते पर 2 किलो के 3 नग, बीयर बॉटल व टिफिन के 2 आईईडी जो कुल पांच किलो वजन के थे, 3 से 5 मीटर की दूरी में सीरीज में लगाये थे, जो आपस में कमांड स्विच से जुड़े हुए थे। जानकारी मिलने पर बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा उन्हें बरामद कर मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया। सुरक्षाबलों की सतर्कता व सूझबूझ से एक वार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबे विफल हो गये और जवानों को बड़ी कामयाबी मिली।
CG Naxal News: एएसपी ने बताया कि बीडीएस बीजापुर की टीम ने बीयर बॉटल और टिफिन में रखे आईईडी को सुरक्षित रूप से निकाला औक कुछ दूरी पर जंगल में ले जाकर नष्ट कर दिया। सुरक्षा बलों की सतर्कता और सूझबूझ से माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करने में कामयाबी मिली।
साल 2025 में बस्तर में आईईडी ब्लास्ट और आईईडी मिलने की घटनाएं
13 अप्रैल 2025: बीजापुर रानीबोदली कत्तूर मार्ग में 20 किलो का IED डिफ्यूज किया।
10 अप्रैल 2025: बीजापुर में एरिया डोमिनेशन पर निकली कोबरा टीम बाल बाल नक्सलियों के आईईडी से बाल बाल बची।
Updated on:
15 Apr 2025 08:27 am
Published on:
15 Apr 2025 08:26 am
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
