CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने और छींटे पड़ने की सम्भावना है। लेकिन इसके प्रभाव से मध्य छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला सहित बालोद और बेमेतरा भी प्रभावित हो सकते हैं।
CG Weather Update: दुर्ग जिले में परेशान कर देने वाली धूप का आगाज हो चुका है। बुधवार को दुर्ग जिले का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ऐसे में दिनभर पसीने से तरबतर बीता, वहीं रात को भी गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल रही। पिछले दो दिनों से रात के समय जिले के एक दो स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी हुई है।
शहरी इलाकों में 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से रात को अंधड़ भी चली। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। इसके साथ एक साइक्लोन मध्य क्षोभमंडल तक फैला हुआ है। वहीं एक द्रोणिका दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ होते हुए गंगेटिक पश्चिम बंगाल तक विस्तारित है।
तीन तरह के सिस्टम तैयार होने से गुरुवार को जिले में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने और छींटे पड़ने की सम्भावना है। वैसे तो वर्षा का मुख्य क्षेत्र दक्षिण रहने की स्थिति बन रही है, लेकिन इसके प्रभाव से मध्य छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला सहित बालोद और बेमेतरा भी प्रभावित हो सकते हैं। बुधवार को खैरागढ़ जिले में शाम के वक्त झमाझम बारिश हुई है। प्रदेश में सबसे गर्म जिला 41.5 डिग्री पर राजनांदगांव पहले नंबर पर है, दुर्ग जिले में इसके बाद सबसे अधिक गर्मी पड़ रही है।